बुधवार को ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर में 3027 करोड़ का लेनदेन रहा। इस दौरान स्टॉक 16.26% गिरकर 34 रु पर बंद हुआ। उम्मीद है कि गुरुवार को बाजार खुलने पर निवेशकों की इस पर नजर रहेगी।
सर्वोत्तम फिनवेस्ट के शेयर बुधवार को 12% की तेजी के साथ 30.27 रुपए पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स बने हैं। जिसका असर आज मार्केट पर दिख सकता है। स्टॉक अपसाइड जा सकता है।
वक्रांगी का शेयर भी 25 सितंबर को 12.60% की तेजी के साथ 27.36 रुपए पर बंद हुआ था। आज 26 सितंबर को इसमें बुलिश सेंटीमेंट्स कन्टिन्यू रह सकते हैं। इसकी तेजी जारी रह सकती है।
बुधवार को जी मीडिया कॉर्प के स्टॉक्स 12.60% की तेजी के साथ 15.73 रुपए पर बंद हुए। इसमें बायर्स का इंट्रेस्ट अभी बना है, खरीदारी चल रही है। आज भी यह स्टॉक अच्छा रिटर्न दे सकता है।
बाबा आर्ट्स के शेयर बुधवार को 17.30% की तेजी के साथ 14.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार, 26 सितंबर को इस शेयर में तेजी जारी रह सकती है, क्योंकि अभी भी बायर्स बने हैं।
कंगारू फाइनेंशियर्स के शेयर बुधवार को 10% की तेजी के साथ 9.46 रुपए पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स की दिलचस्पी बनी हुई है। स्टॉक आज ट्रेडिंग सेशन में फिर से तेजी दिखा सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।