बुधवार को लगातर 6वें दिन शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। सेंसेक्स 85,169 और निफ्टी 26,004 के लेवल पर बंद हुआ। ऑटो, एनर्जी, आईटी और बैंकिंग शेयर में तेजी देखने को मिली।
डिफेंस पीएसयू शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर कई दिग्गज ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। एक-दो नहीं कई ब्रोकरेज हाउसेस ने इस स्टॉक पर भरोसा जाता है।
ब्रोकरेज फर्म्स मोतीलाल ओसवाल, ICICI सिक्योरिटीज, प्रभुलाल लीलाधर, मैक्वेरी का मानना है कि यह सरकारी कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए सही चल रही है। H2 में ऑर्डर इनफ्लो पर खास ध्यान है
मैक्वेरी ने बीईएल शेयर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 350 रुपए दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि YTD ऑर्डर इनफ्लो में कमी आई है, लेकिन यह चिंताजनक नहीं है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के FY25 के ऑर्डर में से 70-80% तो सिर्फ सिंगल टेंडर ऑर्डर हैं, जो पिछले 7-8 सालों में कंपनी की ओर से किए गए स्पेसिफिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रयासों का नतीजा है।
BEL शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 290 रुपए के लेवल को पार कर लिया है, जो अच्छा संकेत है। इसके बाद से ही इसमें बाइंग सेंटीमेंट्स स्ट्रॉन्ग हुए हैं। बुधवार को शेयर 289.75 रुपए पर बंद हुआ
25 सितंबर को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पिछले 291.80 रुपए के बंद की तुलना में 294 रुपए पर खुला। सुबह-सुबह 18.10 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयरों का ट्रेड भी हुआ, इसके बाद गिरावट आई।
बीईएल शेयर ने पिछले 1 साल में 112% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह पीएसयू स्टॉक 56% तक उछल चुका है। पिछले 6 महीनों में बीईएल शेयर ने 45% का मुनाफा कराया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।