Hindi

शर्त लगा लो- ये PSU शेयर खरीद लिया तो रिटर्न होगा डबल-ट्रिपल!

Hindi

शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई

बुधवार को लगातर 6वें दिन शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। सेंसेक्स 85,169 और निफ्टी 26,004 के लेवल पर बंद हुआ। ऑटो, एनर्जी, आईटी और बैंकिंग शेयर में तेजी देखने को मिली।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शेयर

डिफेंस पीएसयू शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर कई दिग्गज ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। एक-दो नहीं कई ब्रोकरेज हाउसेस ने इस स्टॉक पर भरोसा जाता है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

BEL Share पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश

ब्रोकरेज फर्म्स मोतीलाल ओसवाल, ICICI सिक्योरिटीज, प्रभुलाल लीलाधर, मैक्वेरी का मानना है कि यह सरकारी कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए सही चल रही है। H2 में ऑर्डर इनफ्लो पर खास ध्यान है

Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi

BEL Share Price Target

मैक्वेरी ने बीईएल शेयर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 350 रुपए दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि YTD ऑर्डर इनफ्लो में कमी आई है, लेकिन यह चिंताजनक नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

BEL के पास कितना ऑर्डर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के FY25 के ऑर्डर में से 70-80% तो सिर्फ सिंगल टेंडर ऑर्डर हैं, जो पिछले 7-8 सालों में कंपनी की ओर से किए गए स्पेसिफिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रयासों का नतीजा है।

Image credits: Getty
Hindi

BEL Share Price

BEL शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 290 रुपए के लेवल को पार कर लिया है, जो अच्छा संकेत है। इसके बाद से ही इसमें बाइंग सेंटीमेंट्स स्ट्रॉन्ग हुए हैं। बुधवार को शेयर 289.75 रुपए पर बंद हुआ

Image credits: Freepik
Hindi

बीईएल शेयर में तेजी के बाद गिरावट

25 सितंबर को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पिछले 291.80 रुपए के बंद की तुलना में 294 रुपए पर खुला। सुबह-सुबह 18.10 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयरों का ट्रेड भी हुआ, इसके बाद गिरावट आई।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

BEL Share Return

बीईएल शेयर ने पिछले 1 साल में 112% का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह पीएसयू स्‍टॉक 56% तक उछल चुका है। पिछले 6 महीनों में बीईएल शेयर ने 45% का मुनाफा कराया है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@shashikasameeraj

Hot Stock: फ्लैट बाजार में भी कुलांचे भर रहे ये 10 शेयर, 1 तो 9% उछला

BUY कर लें ये 10 शेयर वरना लाइफटाइम पछताएंगे! मजबूत हैं फंडामेंटल्स

जितिया पर गोल्ड रेट: यूपी-बिहार में सोना महंगा, जानें अपने यहां का हाल

बुधवार को सुपर से भी ऊपर जा सकते हैं 10 STOCKS, रखें नजर