Hindi

बुधवार को सुपर से भी ऊपर जा सकते हैं 10 STOCKS, रखें नजर

Hindi

1. Tata ELXSI Share

क्वालकॉम 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने दुनिया का पहला RDK-B इंटीग्रेशन डिलीवर किया। कंपनी अगली पीढ़ी के लिए प्लेटफॉर्म अपग्रेड करेगी। मंगलवार को शेयर 7910 पर बंद

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

2. Mahindra Holidays and Resorts India Ltd

कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि क्लब महिंद्रा ने गोल्डन लैंडमार्क रिजॉर्ट के मैनेजमेंट के साथ मैसूर में अपना विस्तार किया है। मंगलवार को शेयर 398 रुपए पर बंद, बुधवार को रखें नजर

Image credits: Freepik
Hindi

3. Solar Industries India Share

कंपनी के मर्जर को मंजूरी मिल गई है। NCLT, मुंबई बेंच से मंजूरी मिली है। इसमें राजस्थान विस्फोटक-रसायन ईमुल्टेक प्राइवेट लिमिटेड का विलय भी शामिल है। मंगलवार को शेयर 11460 रु पर बंद

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

4. Emerald Finance Share

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसने जीई इन्फो सॉल्यूशंस के साथ करार किया है।ये कर्मचारियों को तत्काल सैलरी देने का प्रोग्राम है। मंगलवार को का शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 73.51 पर बंद

Image credits: Freepik
Hindi

5. Mukta Arts Share

कंपनी ने बताया कि 6 साल के लिए 37 फिल्मों के सैटेलाइट और मीडिया अधिकारों के असाइनमेंट के लिए ZEEL से असाइनमेंट एग्रीमेंट और टर्म शीट पर करार हुआ है। शेयर कंपनी 81.40 पर बंद।

Image credits: Pexels
Hindi

6. Unistar Multi Share

यूनिस्टार मल्टी के शेयर मंगलवार को 10% की तेजी के साथ 6.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को भी इस स्टॉक में बायर्स आ सकते हैं और तेजी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. KMF Builders Share

केएमएफ स्टॉक में भी 24 सितंबर को तेजी आई। 10 परसेंट बढ़कर शेयर 8.97 रुपए पर बंद हुआ। इसमें बायर्स का इंट्रेस्ट बना हुआ है, जो बुधवार को भी नजर आ सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

8. Shree Karthik Share

श्री कार्तिक शेयर मंगलवार को 14% की बढ़त के साथ 14.04 पर बंद हुए। कुछ दिनों से शेयर में बायर्स आ रहे हैं, जो आगे कंटीन्यू रह सकते हैं। इसका बुलिश मोमेंटम बुधवार को जारी रह सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

9. HCL Infosystems Share

मंगलवार को एचसीएल इंफोसिस्टम्स के शेयर में 10 परसेंट की तेजी रही। शेयर 18.82 रुपए पर बंद हुआ। इस पेनी स्टॉक्स में भी बायर्स का इंट्रेस्ट बना हुआ है, जो बुधवार को तेजी ला सकता है।

Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi

10. Gujarat State Financial Corporation Share

गुजरात स्टेट फाइनेशियल कॉर्पोरेशन के शेयर भी मंगलवार को 10% की तेजी के साथ 23.80 रुपए पर बंद हुए। बायर्स की दिलचस्पी अभी भी बनी हुई है, जिससे बुधवार को बुलिश मोमेंटम दिख सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@cleardesigner

24 Sep: रॉकेट बना दवा कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों ने भी कराई चांदी

सोना आज कहां महंगा-कहां सस्ता : Gold खरीदने से पहले चेक करें ताजा रेट

24 सितंबर : आज इन 7 शेयर पर रखें नजर, कर सकते हैं 'मंगल'

Portfolio का बेड़ा गर्क कर देगा ये रेलवे शेयर! क्या आ गया बेचने का समय