क्वालकॉम 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने दुनिया का पहला RDK-B इंटीग्रेशन डिलीवर किया। कंपनी अगली पीढ़ी के लिए प्लेटफॉर्म अपग्रेड करेगी। मंगलवार को शेयर 7910 पर बंद
कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि क्लब महिंद्रा ने गोल्डन लैंडमार्क रिजॉर्ट के मैनेजमेंट के साथ मैसूर में अपना विस्तार किया है। मंगलवार को शेयर 398 रुपए पर बंद, बुधवार को रखें नजर
कंपनी के मर्जर को मंजूरी मिल गई है। NCLT, मुंबई बेंच से मंजूरी मिली है। इसमें राजस्थान विस्फोटक-रसायन ईमुल्टेक प्राइवेट लिमिटेड का विलय भी शामिल है। मंगलवार को शेयर 11460 रु पर बंद
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसने जीई इन्फो सॉल्यूशंस के साथ करार किया है।ये कर्मचारियों को तत्काल सैलरी देने का प्रोग्राम है। मंगलवार को का शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 73.51 पर बंद
कंपनी ने बताया कि 6 साल के लिए 37 फिल्मों के सैटेलाइट और मीडिया अधिकारों के असाइनमेंट के लिए ZEEL से असाइनमेंट एग्रीमेंट और टर्म शीट पर करार हुआ है। शेयर कंपनी 81.40 पर बंद।
यूनिस्टार मल्टी के शेयर मंगलवार को 10% की तेजी के साथ 6.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को भी इस स्टॉक में बायर्स आ सकते हैं और तेजी जारी रह सकती है।
केएमएफ स्टॉक में भी 24 सितंबर को तेजी आई। 10 परसेंट बढ़कर शेयर 8.97 रुपए पर बंद हुआ। इसमें बायर्स का इंट्रेस्ट बना हुआ है, जो बुधवार को भी नजर आ सकता है।
श्री कार्तिक शेयर मंगलवार को 14% की बढ़त के साथ 14.04 पर बंद हुए। कुछ दिनों से शेयर में बायर्स आ रहे हैं, जो आगे कंटीन्यू रह सकते हैं। इसका बुलिश मोमेंटम बुधवार को जारी रह सकता है।
मंगलवार को एचसीएल इंफोसिस्टम्स के शेयर में 10 परसेंट की तेजी रही। शेयर 18.82 रुपए पर बंद हुआ। इस पेनी स्टॉक्स में भी बायर्स का इंट्रेस्ट बना हुआ है, जो बुधवार को तेजी ला सकता है।
गुजरात स्टेट फाइनेशियल कॉर्पोरेशन के शेयर भी मंगलवार को 10% की तेजी के साथ 23.80 रुपए पर बंद हुए। बायर्स की दिलचस्पी अभी भी बनी हुई है, जिससे बुधवार को बुलिश मोमेंटम दिख सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।