पंजाब नेशनल बैंक का शेयर सोमवार को 3 परसेंट की तेजी के साथ 111.49 रुपए पर बंद हुआ था। बैंक ने QIP की घोषणा की है। इसका फ्लोर प्राइस 109.16 रुपए है।
एयरटेल गुजरात में अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। राज्य में कवरेज बढ़ाने के लिए हर दिन 8 नए सेलुलर टावर लगा रही है। पिछले 7 महीने में 1700 से ज्यादा टावर लगा चुकी है।
रिलायंस पावर कंपनी की बोर्ड बैठक में 1,525 करोड़ रुपए के प्रेफ्रेंशियल इश्यू को मंजूरी दी गई है। मंगलवार, 24 सितंबर को शेयरों में एक्शन दिख सकता है।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम बनाएगी। इसका ऑर्डर मिला है। इसमें खावड़ा पूलिंग स्टेशन 1 और खावड़ा पूलिंग स्टेशन 3 पर #STATCOMs बनाना भी शामिल है।
कंपनी ने बताया कि अपनी यूनिट कंटेम्पररी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी में सब्सक्रिप्शन से 250 मिलियन निवेश किया है। शेयर राइट बेसिस पर खरीदे हैं। आज शेयर पर नजर रखें
सोमवार को फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 1.5 परसेंट गिरकर 596 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि इंदरजीत बनर्जी को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है।
सोमवार को कंपनी के शेयर 1.3 प्रतिशत तेजी के साथ 315 रुपए पर बंद हुए। सब्सिडियरी ने यूके की Ascensos को 4.2 करोड़ पाउंड में खरीद लिया है। आज शेयर पर नजर रखें।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।