पंजाब नेशनल बैंक का शेयर सोमवार को 3 परसेंट की तेजी के साथ 111.49 रुपए पर बंद हुआ था। बैंक ने QIP की घोषणा की है। इसका फ्लोर प्राइस 109.16 रुपए है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
2. Bharti Airtel Share
एयरटेल गुजरात में अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। राज्य में कवरेज बढ़ाने के लिए हर दिन 8 नए सेलुलर टावर लगा रही है। पिछले 7 महीने में 1700 से ज्यादा टावर लगा चुकी है।
Image credits: Getty
Hindi
3. Reliance Power Share
रिलायंस पावर कंपनी की बोर्ड बैठक में 1,525 करोड़ रुपए के प्रेफ्रेंशियल इश्यू को मंजूरी दी गई है। मंगलवार, 24 सितंबर को शेयरों में एक्शन दिख सकता है।
Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi
4. Power Grid Share
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम बनाएगी। इसका ऑर्डर मिला है। इसमें खावड़ा पूलिंग स्टेशन 1 और खावड़ा पूलिंग स्टेशन 3 पर #STATCOMs बनाना भी शामिल है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
5. Patanjali Foods Share
कंपनी ने बताया कि अपनी यूनिट कंटेम्पररी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी में सब्सक्रिप्शन से 250 मिलियन निवेश किया है। शेयर राइट बेसिस पर खरीदे हैं। आज शेयर पर नजर रखें
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
6. Fortis Healthcare Ltd Share
सोमवार को फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 1.5 परसेंट गिरकर 596 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि इंदरजीत बनर्जी को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है।
Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi
7. Firstsource Solutions Share
सोमवार को कंपनी के शेयर 1.3 प्रतिशत तेजी के साथ 315 रुपए पर बंद हुए। सब्सिडियरी ने यूके की Ascensos को 4.2 करोड़ पाउंड में खरीद लिया है। आज शेयर पर नजर रखें।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।