Hindi

Portfolio का बेड़ा गर्क कर देगा ये रेलवे शेयर! क्या आ गया बेचने का समय

Hindi

Concor Share Price

रेलवे कंपनी Container Corporation of India Ltd के स्टॉक्स में गिरावट लगातार जारी है। सोमवार, 23 सितंबर को शेयर 0.64% की गिरावट के साथ 887.30 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

Concor Share Performance

5 दिनों में शेयर 6% से ज्यादा गिर चुका है। 1 महीने में 10% से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, एक साल में शेयर बढ़ा है। पिछले साल 25 सितंबर को 730 रुपए पर था, जो आज 887 हो गया है।

Image credits: Pexels
Hindi

Concor Share Buy or Sell

ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने Concor पर अपनी रेटिंग घटा दी है। इसका टारगेट प्राइस भी कम कर दिया है। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग रखी थी, जिसे डबल डाउनग्रेड कर Sell कर दिया है

Image credits: Pexels
Hindi

Concor Share Price Target

Goldman Sachs ने इस शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 850 रुपए से 820 रुपए कर दिया है। मतलब आने वाले समय में इसका भाव नीचे आ सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Concor Share में क्यों आ सकती है गिरावट

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की अर्निंग परफॉर्मेंस खराब है। रेल कंटेनर ट्रैफिक में आगे ग्रोथ आउटलुक कमजोर है। बढ़ते कॉम्प्टिशन से बिजनेस और मार्केट शेयर के लिए भी कई चुनौतियां हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

Concor Share को क्या बेचने का समय आ गया है

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Concor पर 'इक्वलवेट' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 1,083 रु दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि सरकार के उठाए गए कदमों से कंपनी को फायदा होगा।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

38,415 करोड़ के घर में रहते हैं मुकेश अंबानी, जानें इसकी 10 खास बातें

Vodafone Idea Share : यहां से कितना रिटर्न देगा वोडाफोन-आइडिया का शेयर

23 Sep: इन 10 शेयरों में दांव नहीं रहेगा घाटे का सौदा, एक तो 12% उछला

Gold Price : दिल्ली-मुंबई में आज लुढ़का सोना, जानें बाकी शहरों में रेट