सोमवार, 23 सितंबर को टेलीकॉम स्टॉक वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी नजर आई और स्टॉक में अपर सर्किट लग गया।
Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi
दो दिन की गिरावट के बाद VI शेयर में तेजी
पिछले हफ्ते AGR बकाये की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद दो दिन में वोडाफोन-आइडिया के शेयर 24% तक गिरकर 10 रुपए के लेवल से भी नीचे चला गया था।
Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi
वोडाफोन-आइडिया के शेयर में तेजी क्यों
कंपनी की ओर से बड़े कैपेक्स प्लान की वजह से एक बार फिर इस शेयर में तेजी है। कंपनी ने Nokia, Ericsson और Samsung के साथ ₹30,000 करोड़ की मेगा डील की है।
Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi
वोडाफोन-आइडिया की सबसे बड़ी डील
ये डील कंपनी के 55,440 करोड़ के कैपेक्स प्लान का ही हिस्सा है। अगले 3 सालों में नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए यह डील कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा कैपिटल इंवेस्टमेंट है।
Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi
Vodafone Idea Share Price
सोमवार को शेयर पिछली क्लोजिंग 10.48 की तुलना में 11.35 रुपए पर खुला और 11.52 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। शेयर सुबह 10.30 बजे तक 11.07 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi
Idea Share में कितनी गिरावट
पिछले 5 दिनों में वोडाफोन-आइडिया का शेयर 15% गिरा। रिकवरी हटा दें तो इसमें करीब 25% की गिरावट आई। 1 महीने में गिरावट 29% और इस साल अब तक 34% गिर चुका है।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
Vodafone Idea Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने वोडाफोन-आइडिया शेयरों का टारगेट प्राइस 15 रुपए दिया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 17 रुपए बताया है।
Image credits: Freepik@KSerg
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।