सोमवार, 23 सितंबर को टेलीकॉम स्टॉक वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी नजर आई और स्टॉक में अपर सर्किट लग गया।
पिछले हफ्ते AGR बकाये की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद दो दिन में वोडाफोन-आइडिया के शेयर 24% तक गिरकर 10 रुपए के लेवल से भी नीचे चला गया था।
कंपनी की ओर से बड़े कैपेक्स प्लान की वजह से एक बार फिर इस शेयर में तेजी है। कंपनी ने Nokia, Ericsson और Samsung के साथ ₹30,000 करोड़ की मेगा डील की है।
ये डील कंपनी के 55,440 करोड़ के कैपेक्स प्लान का ही हिस्सा है। अगले 3 सालों में नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए यह डील कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा कैपिटल इंवेस्टमेंट है।
सोमवार को शेयर पिछली क्लोजिंग 10.48 की तुलना में 11.35 रुपए पर खुला और 11.52 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। शेयर सुबह 10.30 बजे तक 11.07 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
पिछले 5 दिनों में वोडाफोन-आइडिया का शेयर 15% गिरा। रिकवरी हटा दें तो इसमें करीब 25% की गिरावट आई। 1 महीने में गिरावट 29% और इस साल अब तक 34% गिर चुका है।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने वोडाफोन-आइडिया शेयरों का टारगेट प्राइस 15 रुपए दिया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 17 रुपए बताया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।