Hindi

22 Sep: 9 महीने में 10,500 रु महंगा हुआ सोना, जानें कितनी बढ़ गई चांदी

Hindi

जानें एक हफ्ते में कितना महंगा हुआ सोना

पिछले शनिवार 14 सितंबर को सोने की कीमत 73,044 रुपए थी, वहीं 21 सितंबर को ये बढ़कर 74,093 रुपए हो गई। यानी हफ्ते भर में सोना करीब 1050 रुपए महंगा हुआ।

Image credits: pinterest
Hindi

1 जनवरी को 63,352 रुपए था Gold

जनवरी, 2024 से अब तक यानी 9 महीने में सोना के दाम में 10 हजार रुपए से ज्यादा का उछाल आया है। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए था।

Image credits: pinterest
Hindi

9 महीने में साढ़े 10 हजार रुपए महंगा हुआ Gold

वहीं, अब सोना 74,093 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। यानी पिछले 9 महीने में सोने के दाम में करीब 10,700 रुपए की तेजी आई है।

Image credits: pinterest
Hindi

साल के आखिर तक 80,000 पहुंच सकता है Gold

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल के आखिर तक सोने की कीमत 80,000 रुपए को छू सकती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह त्योहारों के साथ ही शादी-ब्याह के सीजन को माना जा रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

हफ्तेभर में 2600 रुपए महंगी हुई चांदी

चांदी की बात करें तो बीते एक हफ्ते में इसकी कीमत में 2600 रुपए का उछाल आया है। पिछले शनिवार को चांदी 86,100 रुपए पर थी, जो अब 88,917 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

Image credits: pinterest
Hindi

जनवरी, 2024 में 73,395 रुपए थी चांदी

जनवरी, 2024 में चांदी के दाम 73,395 रुपए प्रति किलो थे, जो 21 सितंबर यानी 9 महीने में 88,917 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए।

Image credits: social media
Hindi

9 महीने में साढ़े 15 हजार रुपए महंगी हुई चांदी

9 महीने में चांदी की कीमत में करीब 15,522 रुपए की तेजी आई है। माना जा रहा है कि साल के आखिर तक चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

Image credits: social media
Hindi

सोना-चांदी का ऑलटाइम हाई कितना?

चांदी ने 29 मई, 2024 को अपना ऑलटाइम हाई छुआ था। उस वक्त इसका भाव 94,280 रुपए प्रति किलो था। वहीं, सोने का ऑलटाइम हाई 21 मई को 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

Image credits: pinterest

ऐसे-वैसे नहीं, रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!

23 सितंबर को होगा धन लाभ ! 7 शेयर से न हटने दें नजर, 1 मात्र 3 रु का

21 Sep: दिल्ली में सोना महंगा, जानिए देश के प्रमुख शहरों में Gold रेट

1 साल में ही लग जाएगी लॉटरी! बस होल्ड कर लें 7 STOCKS