1 साल में ही लग जाएगी लॉटरी! बस होल्ड कर लें 7 STOCKS
Hindi

1 साल में ही लग जाएगी लॉटरी! बस होल्ड कर लें 7 STOCKS

1. L&T Finance Share Price Target
Hindi

1. L&T Finance Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) L&T Finance शेयर का टारगेट 230 रुपए रखा है। 20 सितंबर को शेयर 182 रुपए पर बंद हुआ। 1 साल में 30% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: X Twitter
2. HDFC Life Share Price Target
Hindi

2. HDFC Life Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Life पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 900 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 712 रुपए पर बंद हुआ। यहां से 28% का अपसाइड दिखा सकता है।

Image credits: Getty
3. Coal India Share Price Target
Hindi

3. Coal India Share Price Target

Coal India पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इसका टारगेट 600 रुपए दिया है। 20 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 491.50 रुपए पर बंद हुआ। यहां से 25% तक उछाल आ सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

4. Godrej Consumer Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Godrej Consumer पर भी खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,700 रुपए दिया है। 20 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1,453.60 पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

5. HPCL Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने HPCL के शेयर में भी बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 460 रुपए बताया है। 20 सितंबर को शेयर का भाव 397.95 पर बंद हुआ। यहां से 16% का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. Nalco Share Price Target

PSU स्टॉक नेशनल एल्युमीनिम कंपनी Nalco के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग बुलिश है। खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 236 रुपए बताया है। 20 सितंबर को शेयर 183 पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

7. TCI Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने TCI शेयर पर BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,400 रुपए दिया है। 20 सितंबर को शेयर 3.27% की तेजी के साथ 1,103 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

कौन है नंदिनी ब्रांड का मालिक! क्या होता है बीफ टैलो?

Top Gainer:डिफेंस स्टॉक के लौटे दिन, इन 10 Stock ने भी कराई बंपर कमाई

बुरे दौर में आई गुड न्यूज...घटेगा नहीं इतना बढ़ेगा Vodafone Idea Share

दिल्ली-मुंबई या कहीं और...जानें आज किस शहर में सोना सबसे सस्ता