कौन है नंदिनी ब्रांड का मालिक! क्या होता है बीफ टैलो?
Business News Sep 20 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में "बीफ टैलो"
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब TDP ने तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में "बीफ टैलो", "लार्ड" और मछली के तेल के इस्तेमाल का दावा किया।
Image credits: social media
Hindi
तिरुमला को सप्लाई किए गए घी में बीफ टैलो, लार्ड का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुमला को सप्लाई किए गए घी में बीफ टैलो, लार्ड (सुअर की चर्बी) और मछली का तेल इस्तेमाल हुआ, जिसका S-वैल्यू 19.7 है।
Image credits: social media
Hindi
लैब रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि
हालांकि आंध्र प्रदेश सरकार और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने इस लैब रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
Image credits: social media
Hindi
बीफ टैलो क्या है?
बीफ टैलो, गाय की चर्बी से तैयार होता है। इसे मांस के टुकड़ों जैसे रंप रोस्ट, रिब्स और स्टेक से निकाली गई चर्बी को पिघला कर तैयार किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
देखने में मक्खन जैसा
"बीफ टैलो" चर्बी को गर्म करके पिघलाया जाता है और जब यह ठंडा होकर कमरे के तापमान पर आता है तो यह मक्खन जैसा दिखता है।
Image credits: social media
Hindi
नंदिनी ब्रांड घी का मालिक कौन है?
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) नंदिनी ब्रांड घी का मालिक है। KMF एक सरकारी स्वामित्व वाली संस्था है, जो कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आती है।
Image credits: social media
Hindi
अमूल के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूध डेयरी है नंदिनी
केएमएफ कर्नाटक की एक प्रमुख डेयरी सहकारी संस्था है, जो दूध, दही, घी, मक्खन, आइसक्रीम और मिठाई जैसे प्रोडक्ट बेचती है। यह अमूल के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूध सहकारी संस्था है।
Image credits: social media
Hindi
पहले कर्नाटक डेयरी विकास निगम अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन
1974 में कर्नाटक डेयरी विकास निगम (KDDC) के रूप में स्थापित का नाम 1984 में बदलकर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) रखा गया। इसके 14 दुग्ध संघ कर्नाटक में दूध खरीद-वितरण का काम करते हैं।