ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने मल्टीबैगर स्टॉक NCC Ltd में खरीदारी की सलाह दी है। 3 महीने के नजरिए से BUY रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 340 रु दिया है। अभी शेयर 314.95 रु पर है।
ब्रोकरेज कंपनी Citi और Nomura ने वोडाफोन-आइडिया शेयर में BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट क्रमश: 17 और 15 रुपए दिए हैं। शुक्रवार को शेयर 10 रुपए के भाव पर बंद हुआ।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs और बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटी बुलिश हैं। 160 और 145 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। 20 सितंबर को शेयर 111.29 रु पर बंद हुआ।
प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank के शेयर में घरेलू एनालिस्ट HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 2 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 79 रु, दूसरा 84 रु दिया है।
ब्रोकरेज फर्म UBS और Morgan Stanley ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए क्रमश: 770 और 780 रुपए के टारगेट प्राइस दिए हैं। शुक्रवार को शेयर 730 के भाव पर बंद हुए।
कोल इंडिया पर ब्रोकरेज कंपनी Macquarie और Motilal Oswal बुलिश हैं। इस शेयर का प्राइस टारगेट 541 और 600 रुपए दिए हैं। 20 सितंबर को शेयर 491 रुपए पर बंद हुए।
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley और बैंक ऑफ अमेरिका ने इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। लॉन्ग टर्म में इसका टारगेट प्राइस 818 और 770 रुपए दिए हैं। शुक्रवार को शेयर 650 रुपए पर बंद हुए।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।