महारत्न कंपनी भेल को NTPC से थर्मल पावर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के लिए करीब 6100 Cr का मेगा ऑर्डर मिला है। शुक्रवार को शेयर 266 रु पर बंद हुए। सोमवार को स्टॉक में एक्शन दिख सकता है।
मैनकाइंड फार्मा बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर NCDs और कमर्शियल पेपर्स से 10000 Cr रु तक जुटाने को मंजूरी दी है। 20 सितंबर को शेयर 2,546 रु पर बंद हुए, सोमवार को नजर रखें।
पेनी स्टॉक सिमबायोक्स इन्वेस्टमेंट्स के शेयर भी 20 सितंबर को 10% की तेजी के साथ 3.12 रुपए पर बंद हुए। सोमवार को भी इसमें तेजी दिख सकती है, क्योंकि बायर्स अभी दिलचस्पी ले रहे हैं।
शुक्रवार को डिलिजेंट के शेयर 10% की तेजी के साथ 5.90 रुपए पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स बने हैं। ऐसे में आगे भी तेजी दिख सकती है। सोमवार को बाजार में तेजी बरकरार रह सकती है।
20 सितंबर को शेल्टर इंडिया के शेयर 10% की तेजी के साथ 12.65 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें बायर्स की दिलचस्पी अभी बनी है, जिसका असर सोमवार को दिख सकता है।
पेनी स्टॉक वेलन हॉटेल्स के स्टॉक में शुक्रवार को 10% की तेजी आई। ये शेयर 6.20 रु पर बंद हुआ। इसमें बायर्स का इंट्रेस्ट बना हुआ है, जिसका असर मंडे को मार्केट खुलने पर दिख सकता है।
शुक्रवार 20 सितंबर को कॉम्फर्ट फिनकॉर्प के शेयर में 10 परसेंट की तेजी आई। यह शेयर 11.74 रुपए पर बंद हुआ। अभी इसमें बायर्स बने है, जिसका असर सोमवार को दिख सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।