Hindi

23 सितंबर को होगा धन लाभ ! 7 शेयर से न हटने दें नजर, 1 मात्र 3 रु का

Hindi

1. BHEL Share

महारत्न कंपनी भेल को NTPC से थर्मल पावर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के लिए करीब 6100 Cr का मेगा ऑर्डर मिला है। शुक्रवार को शेयर 266 रु पर बंद हुए। सोमवार को स्टॉक में एक्शन दिख सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Mankind Pharma Share

मैनकाइंड फार्मा बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर NCDs और कमर्शियल पेपर्स से 10000 Cr रु तक जुटाने को मंजूरी दी है। 20 सितंबर को शेयर 2,546 रु पर बंद हुए, सोमवार को नजर रखें।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

3. Symbiox Investme Share

पेनी स्टॉक सिमबायोक्स इन्वेस्टमेंट्स के शेयर भी 20 सितंबर को 10% की तेजी के साथ 3.12 रुपए पर बंद हुए। सोमवार को भी इसमें तेजी दिख सकती है, क्योंकि बायर्स अभी दिलचस्पी ले रहे हैं।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

4. Diligent Ind Share

शुक्रवार को डिलिजेंट के शेयर 10% की तेजी के साथ 5.90 रुपए पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स बने हैं। ऐसे में आगे भी तेजी दिख सकती है। सोमवार को बाजार में तेजी बरकरार रह सकती है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

5. Shelter Infra Share

20 सितंबर को शेल्टर इंडिया के शेयर 10% की तेजी के साथ 12.65 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें बायर्स की दिलचस्पी अभी बनी है, जिसका असर सोमवार को दिख सकता है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

6. Velan Hotels Share

पेनी स्टॉक वेलन हॉटेल्स के स्टॉक में शुक्रवार को 10% की तेजी आई। ये शेयर 6.20 रु पर बंद हुआ। इसमें बायर्स का इंट्रेस्ट बना हुआ है, जिसका असर मंडे को मार्केट खुलने पर दिख सकता है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

7. Comfort Fincap Share

शुक्रवार 20 सितंबर को कॉम्फर्ट फिनकॉर्प के शेयर में 10 परसेंट की तेजी आई। यह शेयर 11.74 रुपए पर बंद हुआ। अभी इसमें बायर्स बने है, जिसका असर सोमवार को दिख सकता है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@cleardesigner

21 Sep: दिल्ली में सोना महंगा, जानिए देश के प्रमुख शहरों में Gold रेट

1 साल में ही लग जाएगी लॉटरी! बस होल्ड कर लें 7 STOCKS

कौन है नंदिनी ब्रांड का मालिक! क्या होता है बीफ टैलो?

Top Gainer:डिफेंस स्टॉक के लौटे दिन, इन 10 Stock ने भी कराई बंपर कमाई