कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि NCLT ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में IDFC Fin Holding के मर्जर को मंजूरी दे दी है। बुधवार को कंपनी के शेयर 1 परसेंट गिरकर 73 रुपए पर बंद हुए।
बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि बैंक ने 2,500 करोड़ की टीयर-2 बॉन्ड्स जारी करने जा रहा है। बुधवार को शेयर 1 परसेंट की गिरावट के साथ 110 रुपए पर बंद हुआ।
ओनजीसी ने बताया कि ONGC PETRO में 10,501 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। बुधवार को शेयर आधा प्रतिशत गिरकर 298 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर पर नजर रखें।
कंपनी ने बताया कि सब्सिडियरी JV में Jiangsu XiDi Pharma से 6.9% हिस्सेदारी 3.58 करोड़ में खरीदने जा रही है। Jiangsu XiDi के साथ JV में सब्सिडियरी की हिस्सेदारी 93.09% है।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि बंगलुरु में टेक्नोलॉजी हब खोलने के लिए POLESTAR के साथ डील किया है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 1 परसेंट बढ़कर 1,900 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि सीसीआई ने 80.74% ऑफ होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस में खरीदारी की मंजूरी दी है। कंपनी का शेयर बुधवार 1 परसेंट गिरकर 14,550 रुपए पर बंद हुआ।
वेदांता लिमिटेड चौथा डिविडेंड देने जा रहा है। बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसे लेकर जल्द ही बोर्ड की बैठक होगी।
कंपनी ने भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए रिमोट-कंट्रोल वेपंस और हथियार और मॉनिटरिंग सिस्टम लॉन्च की। 25 सितंबर को शेयर 1% गिरकर 1,694 रुपए पर बंद हुआ।
बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि 15 अक्टूबर को दूसरी तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे। बुधवार को शेयर आधा प्रतिशत गिरकर 4,469 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि CARLYLE AVIATION ने कंपनी में 17 से 23 सितंबर तक ओपन मार्केट से 1.42% हिस्सा बेचा है। बुधवार को कंपनी का शेयर 5% गिरकर 62 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।