Hindi

26 September : गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, आ सकती है तेजी

Hindi

1. IDFC First Bank Share

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि NCLT ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में IDFC Fin Holding के मर्जर को मंजूरी दे दी है। बुधवार को कंपनी के शेयर 1 परसेंट गिरकर 73 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

2. Bank of India Share

बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि बैंक ने 2,500 करोड़ की टीयर-2 बॉन्ड्स जारी करने जा रहा है। बुधवार को शेयर 1 परसेंट की गिरावट के साथ 110 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

3. ONGC Share

ओनजीसी ने बताया कि ONGC PETRO में 10,501 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। बुधवार को शेयर आधा प्रतिशत गिरकर 298 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Facebook
Hindi

4. Cipla Share

कंपनी ने बताया कि सब्सिडियरी JV में Jiangsu XiDi Pharma से 6.9% हिस्सेदारी 3.58 करोड़ में खरीदने जा रही है। Jiangsu XiDi के साथ JV में सब्सिडियरी की हिस्सेदारी 93.09% है।

Image credits: freepik
Hindi

5. Infosys Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि बंगलुरु में टेक्नोलॉजी हब खोलने के लिए POLESTAR के साथ डील किया है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 1 परसेंट बढ़कर 1,900 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: social media
Hindi

6. TVS Holdings Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि सीसीआई ने 80.74% ऑफ होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस में खरीदारी की मंजूरी दी है। कंपनी का शेयर बुधवार 1 परसेंट गिरकर 14,550 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

7. Vedanta Share

वेदांता लिमिटेड चौथा डिविडेंड देने जा रहा है। बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसे लेकर जल्द ही बोर्ड की बैठक होगी।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

8. Zen Technologies Share

कंपनी ने भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए रिमोट-कंट्रोल वेपंस और हथियार और मॉनिटरिंग सिस्टम लॉन्च की। 25 सितंबर को शेयर 1% गिरकर 1,694 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

9. HDFC Asset Management Share

बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि 15 अक्टूबर को दूसरी तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे। बुधवार को शेयर आधा प्रतिशत गिरकर 4,469 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

10. Spicejet Share

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि CARLYLE AVIATION ने कंपनी में 17 से 23 सितंबर तक ओपन मार्केट से 1.42% हिस्सा बेचा है। बुधवार को कंपनी का शेयर 5% गिरकर 62 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@cleardesigner

कम लोगों को पता यह बात...बीवी के नाम FD कराने पर होता है बड़ा फायदा

शर्त लगा लो- ये PSU शेयर खरीद लिया तो रिटर्न होगा डबल-ट्रिपल!

Hot Stock: फ्लैट बाजार में भी कुलांचे भर रहे ये 10 शेयर, 1 तो 9% उछला

BUY कर लें ये 10 शेयर वरना लाइफटाइम पछताएंगे! मजबूत हैं फंडामेंटल्स