Hindi

1 लाख रुपए बन गए 21 Lakh, ₹38 के शेयर ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

Hindi

Jindal Stainless Share

मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) जिंदल स्टेनलैस (Jindal Stainless) ने महज 5 साल में ही अपने निवेशकों को 2,057% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

Jindal Stainless Share Price

शुक्रवार, 27 सितंबर को Jindal Stainless शेयर गिरकर 778 रुपए पर बंद हुआ है। आज कारोबार के समय यह शेयर 797 रुपए पर पहुंच गया था।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

5 साल पहले जिंदल स्टेनलैस शेयर की कीमत

26 सितंबर, 2019 को जिंदल स्टेनलैस लिमिटेड का एक शेयर सिर्फ 38 रुपए का था, जो शुक्रवार को तेजी के साथ 797 रुपए पर पहुंच चुका था। इस मेटल स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

1 लाख से बन गए 21 लाख

5 साल पहले 2019 में अगर किसी ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाकर छोड़ दिए होते तो आज की डेट में यह रकम बढ़कर 21,57,000 रुपए हो गई होती।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

पहले सुस्त, फिर जिंदल स्टेनलैस की तेज चाल

साल 2019 से 2021 तक ये शेयर काफी स्लो था। 2022 में इसमें थोड़ी तेजी आई और 30 सितंबर 2022 को कीमत 125 रुपए तक पहुंच गई। 2023 की शुरुआत से इसमें रफ्तार आई, जो नहीं रुकी।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

Jindal Stainless Share 52 Week High

जिंदल स्टेनलैस के स्टॉक का 52 वीक हाई 848 रुपए है। एक साल के अंदर ही यह शेयर 70% तक बढ़ गया है। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 65,170 करोड़ पर पहुंच गया है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

Jindal Stainless Share Price Target

ICICI सिक्योरिटीज ने जिंदल स्टेनलैस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 955 रुपए के लेवल पर पहुंच सकता है। ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने 836 रुपए का टारगेट दिया है

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड क्या करती है

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड प्रमुख स्टेनलेस स्टील उत्पादक कंपनी है। इंटनेशनल मार्केट में भी इस कंपनी की पकड़ मजबूत है। स्पंज आयरन , माइल्ड स्टील स्लैब, फेरो क्रोम जैसे प्रोडक्ट बनाती है

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

27 Sep: गिरे बाजार में हीरो बने ये 10 शेयर, 2 शुगर स्टॉक ने किया धमाल

सोना सस्ता या महंगा? जानें आज सिटीवाइज सर्राफा बाजार का हाल

Ambani के घर आता है जिस डेयरी का दूध, जानें कितनी है 1 लीटर की कीमत

26 Sep: हवा से बातें कर रहा ये Stock, इन 10 शेयरों ने भी करा दी मौज