मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) जिंदल स्टेनलैस (Jindal Stainless) ने महज 5 साल में ही अपने निवेशकों को 2,057% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
शुक्रवार, 27 सितंबर को Jindal Stainless शेयर गिरकर 778 रुपए पर बंद हुआ है। आज कारोबार के समय यह शेयर 797 रुपए पर पहुंच गया था।
26 सितंबर, 2019 को जिंदल स्टेनलैस लिमिटेड का एक शेयर सिर्फ 38 रुपए का था, जो शुक्रवार को तेजी के साथ 797 रुपए पर पहुंच चुका था। इस मेटल स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है।
5 साल पहले 2019 में अगर किसी ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाकर छोड़ दिए होते तो आज की डेट में यह रकम बढ़कर 21,57,000 रुपए हो गई होती।
साल 2019 से 2021 तक ये शेयर काफी स्लो था। 2022 में इसमें थोड़ी तेजी आई और 30 सितंबर 2022 को कीमत 125 रुपए तक पहुंच गई। 2023 की शुरुआत से इसमें रफ्तार आई, जो नहीं रुकी।
जिंदल स्टेनलैस के स्टॉक का 52 वीक हाई 848 रुपए है। एक साल के अंदर ही यह शेयर 70% तक बढ़ गया है। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 65,170 करोड़ पर पहुंच गया है।
ICICI सिक्योरिटीज ने जिंदल स्टेनलैस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 955 रुपए के लेवल पर पहुंच सकता है। ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने 836 रुपए का टारगेट दिया है
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड प्रमुख स्टेनलेस स्टील उत्पादक कंपनी है। इंटनेशनल मार्केट में भी इस कंपनी की पकड़ मजबूत है। स्पंज आयरन , माइल्ड स्टील स्लैब, फेरो क्रोम जैसे प्रोडक्ट बनाती है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।