Hindi

इनकम टैक्स नियमों में कई बड़े बदलाव

Income tax rules effective from 1st October: भारत में इनकम टैक्स नियमों में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। 1 अक्टूबर 2024 से यह प्रभावी हो जाएगा।

Hindi

पैन और आईटीआर के लिए आधार

Pan आवेदनों और आयकर रिटर्न (ITR) के लिए आधार नंबर की जरूरत नहीं होगी। इससे पैन का दुरुपयोग रोका जा सकेगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) में वृद्धि

फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेड पर एसटीटी बढ़ा दी गई है। फ्यूचर के लिए 0.02% और ऑप्शन्स के लिए 0.1% की वृद्धि होगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

फ्लोटिंग रेट बॉन्ड पर टीडीएस

फ्लोटिंग रेट बॉन्ड सहित सभी केंद्रीय व राज्य सरकार के बॉन्ड पर 10% की नई टीडीएस दर लागू की जाएगी। यह ₹10,000 से अधिक अमाउंट पर लागू होगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

टीडीएस रेट्स में कमी

कई धाराओं (19डीए, 194एच, 194-आईबी, 194एम, 194एफ, 194-ओ और 194जी) के तहत टीडीएस रेट्स को 5% से घटाकर 2% किया जाएगा। इससे लेन-देन पर टैक्स का बोझ कम होगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

रिअसेसमेंट टाइम लिमिट

इनकम टैक्स रिअसेसमेंट टाइम लिमिट को 10 साल से घटाकर 5 साल की गई है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास योजना

इस योजना को लागू कर डायरेक्ट टैक्स के विवादों को अधिक प्रभावी तरीके से हल कराया जाएगा।

Image Credits: iSTOCK