सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा और निफ्टी में 200 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। जिओ पॉलिटिकल टेंशन से मार्केट धराशाई है।
Image credits: Freepik@megafilm
Hindi
शेयर बाजार में गिरावट का कारण नंबर-1
निफ्टी ने पिछले हफ्ते 26,277 का ऑल टाइम हाई बनाया, फिर लगातार बिकवाली का दबाव देखा गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन लेवल पर निफ्टी बाय ऑन डिप्स बिहेव अपना सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
शेयर बाजार में गिरावट का कारण नंबर-2
जापान के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। सत्ता में काबिज पार्टी ने चुनाव के बाद केंद्रीय बैंक की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद के बीच सोमवार को बाजार गिरा।
Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi
शेयर बाजार में गिरावट का कारण नंबर-3
इजरायल-लेबनान में वॉर और ईरान से बढ़ते तनाव को लेकर बाजार में चिंताएं आ गई हैं, जिसका प्रभाव बाजार में शुरुआती बिकवाली में दिख रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
5 शेयरों में बढ़त
सोमवार को शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को, LTI माइंडट्री, टाटा स्टील, जेएस डब्ल्यू स्टील, NTPC जैसे स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। इन शेयरों पर निवेशकर बुलिश हैं।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
5 शेयरों में बिकवाली
30 सितंबर को बाजार खुलते ही हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, M&M (महिंद्रा एंड महिंद्रा) और टेक महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखी जा रही है।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।