Hindi

लखपति बना सकते हैं पुराने कपड़े, घर बैठे आएंगे पैसे, जानें कैसे

Hindi

पुराने कपड़ों का क्या करें

कई बार शादी-फंक्शन के लिए महंगे कपड़े खरीद तो लेते हैं लेकिन एक-दो बार पहनने के बाद उनका यूज नहीं रह जाता, समझ नहीं आता कि उनका क्या करें, लड़के-लड़कियों दोनों के साथ ऐसा होता है।

Image credits: Pexels
Hindi

बेच सकते हैं पुराने कपड़े

आप पुराने कपड़े जिन्हें नहीं पहनना चाहते या अब उनका यूज नहीं है तो उन्हें बेच सकते हैं। इसके बदले आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं। आप दूसरों के पुराने कपड़े भी बेचकर कमाई कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कंपनियां घर आकर ले जाएंगी पुराने कपड़े

कुछ वेबसाइट्स ऐसी हैं, जहां पुराने कपड़े बेचकर नुकसान से बच सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। कुछ ऐप्स और कंपनियां डोर-टू-डोर सर्विस भी देती हैं, मतलब आपके घर आकर कपड़े ले जाते हैं

Image credits: Pexels
Hindi

कहां बेच सकते हैं पुराने कपड़े

आप अपने या दूसरों से पुराने कपड़े लेकर उन्हें कुछ कमीशन देकर इन कपड़ों को सेल कर पैसे कमा सकते हैं।  Free Up, Relove, Gletot जैसे ऐप पर इन कपड़ों को बेच सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

पुराने कपड़े क्या करते हैं ये वेबसाइट्स

भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपनी वेबसाइट्स के जरिए पुराने कपड़े लेती हैं और उन्हें नया बनाकर बेचती हैं। इसके बदले वे आपको पैसे भी देती हैं, जिससे आप अच्छा-खासा कमा सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

पुराने कपड़े बेचने के लिए क्या करना होगा

चारों में से कोई ऐप इंस्टॉल करें। लॉगिन करें, एड्रेस और बाकी डिटेल्स देकर कपड़े सेल कर सकते हैं। आप अपने एरिया में इन ऐप्स की सर्विस चेक कर, उस हिसाब से ऐप यूज कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पुराने कपड़े को यहां भी दे सकते हैं

अगर आप H&M जैसी ब्रांड के कपड़े उन्हीं की वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर पर रिटर्न करते हैं तो 15% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पुराने कपड़ों के बदले कितने पैसे मिलते हैं

कपड़ों की रिसेल वैल्यू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ही तय करते हैं। अगर आपके कपड़े उनकी टर्म एंड कंडीशन में फिट बैठते हैं तो आपको उसके लिए अच्छे पैसे दे सकते हैं।

Image credits: Getty

30 Sep: इन 10 शेयरों ने गिरे बाजार में भी फूंक दी जान, एक तो 9% उछला

1 OCTOBER से बदल जाएंगे SHARE MARKET के 7 RULES

STOCK MARKET में बड़ी गिरावट : 5 शेयरों पर टूटे निवेशक, 4 में बिकवाली

GOLD का रेट हाई... जानें आज कहां-क्या भाव चल रहा सोना