कई बार शादी-फंक्शन के लिए महंगे कपड़े खरीद तो लेते हैं लेकिन एक-दो बार पहनने के बाद उनका यूज नहीं रह जाता, समझ नहीं आता कि उनका क्या करें, लड़के-लड़कियों दोनों के साथ ऐसा होता है।
आप पुराने कपड़े जिन्हें नहीं पहनना चाहते या अब उनका यूज नहीं है तो उन्हें बेच सकते हैं। इसके बदले आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं। आप दूसरों के पुराने कपड़े भी बेचकर कमाई कर सकते हैं।
कुछ वेबसाइट्स ऐसी हैं, जहां पुराने कपड़े बेचकर नुकसान से बच सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। कुछ ऐप्स और कंपनियां डोर-टू-डोर सर्विस भी देती हैं, मतलब आपके घर आकर कपड़े ले जाते हैं
आप अपने या दूसरों से पुराने कपड़े लेकर उन्हें कुछ कमीशन देकर इन कपड़ों को सेल कर पैसे कमा सकते हैं। Free Up, Relove, Gletot जैसे ऐप पर इन कपड़ों को बेच सकते हैं।
भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपनी वेबसाइट्स के जरिए पुराने कपड़े लेती हैं और उन्हें नया बनाकर बेचती हैं। इसके बदले वे आपको पैसे भी देती हैं, जिससे आप अच्छा-खासा कमा सकते हैं।
चारों में से कोई ऐप इंस्टॉल करें। लॉगिन करें, एड्रेस और बाकी डिटेल्स देकर कपड़े सेल कर सकते हैं। आप अपने एरिया में इन ऐप्स की सर्विस चेक कर, उस हिसाब से ऐप यूज कर सकते हैं।
अगर आप H&M जैसी ब्रांड के कपड़े उन्हीं की वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर पर रिटर्न करते हैं तो 15% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
कपड़ों की रिसेल वैल्यू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ही तय करते हैं। अगर आपके कपड़े उनकी टर्म एंड कंडीशन में फिट बैठते हैं तो आपको उसके लिए अच्छे पैसे दे सकते हैं।