ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने ONGC को अपनी पोजिशनल पिक बनाया है। इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह देते हुए टारगेट 320 रुपए और स्टॉपलॉस 292 रुपए दिया है।
Axis Direct ने गुजरात गैस को अपनी पिक में शामिल किया है। इस शेयर में बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 631 रुपए और स्टॉपलॉस 610 रुपए दिया है। शेयर 619.95 रुपए पर सोमवार को बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने ऑटो कंपनी टीवीएस मोटर को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज ने दो से तीन दिन के लिए इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 3,120 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने सफारी इंडस्ट्रीज को भी अपना पिक बनाया है। इस शेयर में बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 2,552 रुपए और स्टॉपलॉस 2,300 रुपए रखा है। सोमवार को शेयर 2,350 रुपए पर बंद हुआ।
एक्सिस डायरेक्ट ने एपीएल अपोलो में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 1,850 रुपए और स्टॉपलॉस 1,490 दिया है। सोमवार को शेयर 1,588 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने Whirlpool India में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,500 रुपए और स्टॉपलॉस 2,220 रुपए दिया है। सोमवार को शेयर 2,284 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने फेडरल बैंक पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपए दिया है। 30 सितंबर को शेयर 196 रुपए बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।