Hindi

7 STOCKS में पैसा लगाओ, टेंशन FREE हो जाओ!

Hindi

1. ONGC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने ONGC को अपनी पोजिशनल पिक बनाया है। इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह देते हुए टारगेट 320 रुपए और स्टॉपलॉस 292 रुपए दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

2. Gujarat Gas Share Price Target

Axis Direct ने गुजरात गैस को अपनी पिक में शामिल किया है। इस शेयर में बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 631 रुपए और स्टॉपलॉस 610 रुपए दिया है। शेयर 619.95 रुपए पर सोमवार को बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

3. TVS Motor Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने ऑटो कंपनी टीवीएस मोटर को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज ने दो से तीन दिन के लिए इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 3,120 रुपए दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

4. Safari Industries Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने सफारी इंडस्ट्रीज को भी अपना पिक बनाया है। इस शेयर में बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 2,552 रुपए और स्टॉपलॉस 2,300 रुपए रखा है। सोमवार को शेयर 2,350 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

5. Apl Apollo Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने एपीएल अपोलो में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 1,850 रुपए और स्टॉपलॉस 1,490 दिया है। सोमवार को शेयर 1,588 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Whirlpool India Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने Whirlpool India में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,500 रुपए और स्टॉपलॉस 2,220 रुपए दिया है। सोमवार को शेयर 2,284 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

7. Federal Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने फेडरल बैंक पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपए दिया है। 30 सितंबर को शेयर 196 रुपए बंद हुआ।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

10 ग्राम सोने से बना सकते हैं 25KM लंबा तार, जानें कैसे पॉसिबल?

लखपति बना सकते हैं पुराने कपड़े, घर बैठे आएंगे पैसे, जानें कैसे

30 Sep: इन 10 शेयरों ने गिरे बाजार में भी फूंक दी जान, एक तो 9% उछला

1 OCTOBER से बदल जाएंगे SHARE MARKET के 7 RULES