इस शेयर से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। इस शेयर को 136 रुपए के एलटीपी, 130 रुपये के स्टॉप लॉस और 150 रुपए के टारगेट के साथ खरीदने की एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है। 10% रिटर्न की उम्मीद।
160 रुपये के स्टॉप लॉस और 181-192 रुपए के टारगेट के साथ इस शेयर को खरीद सकते हैं। इससे 13 फीसदी रिटर्न मिलने का अनुमान है।
अभी यह स्टॉक 188 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। इस शेयर के तीन-चार हफ्तों में 215 रुपए तक जाने का अनुमान है। यानी 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
BOB के शेयर को एक्सपर्ट्स 215 रुपए के स्टॉप लॉस और 240 रुपए के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इससे 7 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है।
450 रुपए के एलटीपी और 428 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ इस शेयर को खरीद सकते हैं। इसका टारगेट प्राइस 490 रुपए है यानी कुछ हफ्तों में ही 9 फीसदी का रिटर्न पा सकते हैं।
इस शेयर का एलटीपी 514 रुपए और स्टॉप लॉस 491 रुपए के साथ 575 रुपए की टारगेट प्राइस का अनुमान है यानी कुछ हफ्तों में 12 फीसदी का रिटर्न पा सकते हैं।
824 रुपए एलटीपी और 795 रुपए स्टॉप लॉस के साथ शेयर के खरीदने की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है। इसका टारगेट 915 रुपए है यानी तीन-चार हफ्तों में 11 परसेंट का रिटर्न पा सकते हैं।
KPIT Technologies के स्टॉक्स एलटीपी 1,519 रुपए और स्टॉप लॉस 1,460 रुपए पर खरीदने की सलाह दी गई है। इसके तीन-चार हफ्तों में 7 फीसदी रिटर्न के साथ 1,630 रुपए पहुंचने की उम्मीद है।
5,977 रुपए एलटीपी और 4,750 रुपए स्टॉप लॉस के साथ ये स्टॉक्स कुछ ही दिनों में 12 फीसदी के रिटर्न के साथ 5,450 से लेकर 5,700 रुपए तक पहुंच सकता है।
बजाज फाइनेंस भी कुछ ही हफ्तों में 5 फीसदी रिटर्न के साथ 7,920 रुपए पर पहुंच सकता है। एक्सपर्ट्स, एलटीपी 7,515 रुपए और स्टॉप लॉस 7,270 रुपए पर खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
स्टॉक मार्केट जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।