Hindi

जानें राममंदिर में लगा पत्थर कितने रु. में आता है, क्यों है इतना कीमती

Hindi

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कब है

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इस मौके पर कई वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। इसका न्यौता भेजने का काम भी शुरू हो गया है।

Image credits: @Viral
Hindi

किस पत्थर से राममंदिर का निर्माण

अयोध्या में राममंदिर का निर्माण मकराना पत्थर से हो रहा है। मकराना के इस पत्थर का इस्तेमाल ताजमहल निर्माण में भी हुआ है। यह काफी कीमती पत्थर होता है और इसकी कई खासियत भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

मकराना पत्थर कहां मिलता है

मकराना पत्थर या मकराना मार्बल दुनिया में काफी फेमस है। मकराना मार्बल बाकी मार्बल से बेहतर क्वालिटी और कलर का होता है। राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना में ये पत्थर पाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मकराना मार्बल की कीमत कितनी है

मकराना पत्थर की कीमत अलग-अलग पत्थरों के हिसाब से बाजार में तय होती है। बाजार में इस पत्थर की सामान्य कीमत 80 रुपए से लेकर 1500 रुपए प्रति स्क्वायर फीट तक होती है।

Image credits: @ChampatRaiVHP
Hindi

मकराना मार्बल की खासियत

मकराना मार्बल दुनिया की सबसे अच्छी क्वालिटी का मार्बल है। इसकी चमक और गुणवत्ता सबसे बेहतर है। संगमरमर के लिए इससे अच्छा पत्थर दुनिया में कहीं नहीं है। इस पत्थर में ललीचापन होता है।

Image credits: @ChampatRaiVHP
Hindi

राममंदिर निर्माण में मकराना पत्थर ही क्यों

मकराना पत्थर को किसी आकृति में ढाल सकते हैं। मंदिर के गोल गुंबद, गमले और बाकी आकृतियों के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इस मार्बल में 3-4 प्रकार होत हैं, जिससे मूर्तियां बनती हैं।

Image credits: @Viral
Hindi

मकराना पत्थर का इतिहास

इस पत्थर का इतिहास काफी पुराना है। शाहजहां ताजमहल बनवाते समय चूने की तलाश कर रहा था तभी मकराना का संगमरमर मिल गया और उसी से ताजमहल का निर्माण कराया।

Image credits: Viral

दुनिया का तीसरा सबसे अमीर डॉन है दाऊद इब्राहिम, जानें नंबर-1 कौन?

शुगर कंपनियों के इन 10 शेयरों ने किया मालामाल, जानें किसमें कितनी तेजी

जानें कितना अमीर है दाऊद इब्राहिम, जीता है इतनी लग्जरी लाइफ

Year Ender 2023:दुनिया के 10 लोग,जिनके पास इस साल रहा सबसे ज्यादा पैसा