Hindi

जानें कितना अमीर है दाऊद इब्राहिम, जीता है इतनी लग्जरी लाइफ

Hindi

डी-कंपनी का प्रमुख कौन है

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर सबसे प्रमुख अपराधियों में शामिल है। उसका जन्म 26 दिसंबर 1995 को मुंबई में हुआ, वह डी-कंपनी का चीफ माना जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

दाऊद इब्राहिम की मुंबई में संपत्ति कितनी है

डोंगरी में दादागीरी करने वाले दाऊद इब्राहिम के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है। मुंबई समेत देश में उसकी जितनी भी संपत्ती है सीज हो चुकी हैं। उसकी हुंडई एक्सेंट सेडान नीलाम हो चुकी है

Image credits: Facebook
Hindi

दाऊद इब्राहिम के पास कहां से आया इतना पैसा

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, 1980 और 1990 के दशक की शुरुआत में दाऊद इब्राहिम ने वेश्यावृत्ति, जुआ और ड्रग्स के धंधे से अरबों रुपए कमाए और अपना साम्राज्य बना लिया।

Image credits: Facebook
Hindi

दाऊद इब्राहिम के पास कितना पैसा है

फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद इब्राहिम के पास कुल 670 करोड़ डॉलर यानी 43 हजार 550 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वह दुनिया के टॉप तीन सबसे अमीर डॉन की लिस्ट में है।

Image credits: Facebook
Hindi

सोने का धंधा करता था दाऊद इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम एक जमाने में मुंबई में अवैध शराब से लेकर सोने की स्मगलिंग तक सभी काले धंधे करता था लेकिन 1993 बम धमाकों में आरोपी होने के बाद यहां से भाग गया और मोस्ट वांटेड बना है।

Image credits: Freepik
Hindi

दाऊद इब्राहिम अभी कहां रहता है

भारत से भागने के बाद दाऊद इब्राहिम पहले दुबई और फिर पाकिस्तान से अपने धंधे को ऑपरेट करने लगा। समय के साथ उसने अपने धंधे भी बदले और खूब पैसे जुटाए।

Image credits: Freepik
Hindi

दाऊद इब्राहिम कहां लगाता है पैसे

दाऊर इब्राहिम और उसके करीबियों की मुंबई के रियल इस्टेट सेक्टर में खासी दखल है। कुछ सालों से उसने रियल इस्टेट में खूब पैसे लगाए हैं। भारत, पाकिस्तान, खाड़ी देशों में प्रॉपर्टी है।

Image credits: Freepik
Hindi

रियल इस्टेट में कहां पैसे लगाता है दाऊद

दाऊद ने रियल इस्टेट से अरबों कमाए हैं। देश के दो दर्जन से ज्यादा शहरों में उसकी प्रॉपर्टी और एक होटल जायका है, जो सीज हो चुका है। उसे स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी प्रोजेक्ट पसंद हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

दाऊद के पास कितने घर हैं

पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के तीन बेहद आलीशान घर हैं। इनमें से एक 30वें डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में हाउस नंबर 37 और क्लिफ्टन रोड पर फेमस व्हाइट हाउस है।

Image credits: Freepik

Year Ender 2023:दुनिया के 10 लोग,जिनके पास इस साल रहा सबसे ज्यादा पैसा

2023 में ये हैं दुनिया की टॉप-10 इकोनॉमी, जानें किस नंबर पर है भारत

दिल्ली से यूपी तक सोने के दाम पर ब्रेक, जानें आज अपने शहर में Gold रेट

सस्ते में सोना खरीदने के लिए बस 5 दिन, जानें 1 ग्राम Gold की कीमत?