दुनिया में सबसे अमीर क्रिमिनल की लिस्ट में टॉप पर कोलंबिया का ड्रग तस्कर पैब्लो एस्कोबार है।उसके पास करीब 30 अरब डॉलर की संपत्ति थी। वो फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है
दुनिया का तीसरा सबसे अमीर डॉन मैक्सिको का अमाडो कैरिलो फेंट्स है। उसके पास करीब 25 अरब डॉलर की संपत्ति थी। कोलंबिया के ड्रग्स तस्करों की मदद से उसने खूब पैसे कमाए थे।
दाऊद इब्राहिम दुनिया का तीसरा सबसे अमीर डॉन है। मर्डर, तस्करी, फिरौती समेत कई काले धंधों से अरबों रुपए कमाए है। उसके पास 6.7 अरब डॉलर के करीब संपत्ति है।
दुनिया का चौथा सबसे अमीर डॉन कोलंबिया का ओशोआ ब्रदर्स है। ये तीन भाई हैं जो तस्करी कर पैसा कमाते हैं। तीनों के पास करीब 6 अरब डॉलर यानी 39 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
म्यांमार का डॉन खुन सा का नाम भी अफीम और हथियारों की तस्करी से जु़ड़ा है। उसके पास 5 अरब डॉलर की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2007 में इसकी रंगून में मौत हो गई थी।
कोलंबिया का कार्लोस ल्हेडेर भी दुनिया के सबसे अमीर डॉन में आता है। उसके पास करीब 2.7 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी है। उसका ड्रग्स व्यापार जर्मनी तक फैला हुआ है। उस पर फिल्म भी बन चुकी है
अमीर डॉन की लिस्ट में कोलंबिया की लेडी डॉन ग्रिसेल्डा ब्लैंको का नाम भी के पास करीब 2 अरब डॉलर की संपत्ति है। वह हत्या, कोकीन तस्करी में शामिल थी। हालांकि, उसकी मौत हो चुकी है।