Hindi

दुनिया का तीसरा सबसे अमीर डॉन है दाऊद इब्राहिम, जानें नंबर-1 कौन?

Hindi

1. पैब्‍लो एस्‍कोबार (Pablo Escobar)

दुनिया में सबसे अमीर क्रिमिनल की लिस्ट में टॉप पर कोलंबिया का ड्रग तस्‍कर पैब्‍लो एस्‍कोबार है।उसके पास करीब 30 अरब डॉलर की संपत्ति थी। वो फोर्ब्‍स की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है

Image credits: Facebook
Hindi

2. अमाडो कैरिलो फेंट्स

दुनिया का तीसरा सबसे अमीर डॉन मैक्‍सिको का अमाडो कैरिलो फेंट्स है। उसके पास करीब 25 अरब डॉलर की संपत्ति थी। कोलंबिया के ड्रग्स तस्‍करों की मदद से उसने खूब पैसे कमाए थे।

Image credits: Freepik
Hindi

3. दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)

दाऊद इब्राहिम दुनिया का तीसरा सबसे अमीर डॉन है। मर्डर, तस्करी, फिरौती समेत कई काले धंधों से अरबों रुपए कमाए है। उसके पास 6.7 अरब डॉलर के करीब संपत्ति है।

Image credits: Facebook
Hindi

4. ओशोआ ब्रदर्स

दुनिया का चौथा सबसे अमीर डॉन कोलंबिया का ओशोआ ब्रदर्स है। ये तीन भाई हैं जो तस्करी कर पैसा कमाते हैं। तीनों के पास करीब 6 अरब डॉलर यानी 39 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. खुन सा (म्यामांर)

म्‍यांमार का डॉन खुन सा का नाम भी अफीम और हथियारों की तस्करी से जु़ड़ा है। उसके पास 5 अरब डॉलर की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2007 में इसकी रंगून में मौत हो गई थी।

Image credits: Freepik
Hindi

6. कार्लोस ल्‍हेडेर (कोलंबिया)

कोलंबिया का कार्लोस ल्‍हेडेर भी दुनिया के सबसे अमीर डॉन में आता है। उसके पास करीब 2.7 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी है। उसका ड्रग्स व्यापार जर्मनी तक फैला हुआ है। उस पर फिल्म भी बन चुकी है

Image credits: Freepik
Hindi

7. दुनिया की सबसे अमीर लेडी डॉन

अमीर डॉन की लिस्ट में कोलंबिया की लेडी डॉन ग्रिसेल्‍डा ब्‍लैंको का नाम भी के पास करीब 2 अरब डॉलर की संपत्ति है। वह हत्या, कोकीन तस्करी में शामिल थी। हालांकि, उसकी मौत हो चुकी है।

Image credits: Facebook

शुगर कंपनियों के इन 10 शेयरों ने किया मालामाल, जानें किसमें कितनी तेजी

जानें कितना अमीर है दाऊद इब्राहिम, जीता है इतनी लग्जरी लाइफ

Year Ender 2023:दुनिया के 10 लोग,जिनके पास इस साल रहा सबसे ज्यादा पैसा

2023 में ये हैं दुनिया की टॉप-10 इकोनॉमी, जानें किस नंबर पर है भारत