Hindi

Stocks To Watch : पैसा उगलेंगे 10 स्टॉक्स, अगले हफ्ते रखें नजर

Hindi

1. Tata Steel Share

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज के मुताबिक, पहली तिमाही का एबिटडा अनुमान बेहतर रहने से शेयर में बाय बन रही है। इसका टारगेट 195 रुपए है। अभी यह शेयर 158 रुपए के लेवल पर है।

Image credits: Our own
Hindi

2. M&M Share

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के मुताबिक, पहली तिमाही के मार्जिन बेहतर रहने से स्टॉक का वैल्यूएशन आकर्षक है। इसका टारगेट 3,417 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 2,749 रुपए के लेवल पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. BEL Share

जेफरीज ने इस शेयर का टारेगट 370 रुपए दिया है। पहली तिमाही का एबिटडा अनुमान 33% से ज्यादा रहने और डिफेंस पर खर्च बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा। अभी शेयर 303 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. ACC Share

जेफरीज ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 3,045 रुपए दिया है। पहली तिमाही के नतीजों में EBITDA अनुमान के अनुसार रहने से ग्रोथ बन रही है। अभी यह शेयर 2,436 रुपए के लेवल पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Navin Fluorine Share

ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस स्टॉक के लिए 4,350 रुपए का टारगेट दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फार्मा CDMO की सेल्स बढ़ने से FY25 में मार्जिन सुधर सकता है। अभी शेयर 3,600 रुपए पर है।

Image credits: freepik
Hindi

6. CDSL Share

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) ने शनिवार को जून तिमाही को नतीजे जारी किए है। कंपनी का मुनाफा 80% से ज्यादा बढ़ा है। सीडीएसएल के शेयर अभी 2,453 रुपए के लेवल पर हैं।

Image credits: freepik
Hindi

7. Amara Raja Share

शनिवार को Amara Raja ने जून 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 25.8% बढ़कर 249 करोड़ पर पहुंच गया है। अभी शेयर 1,613 रुपए के लेवल पर है।

Image credits: freepik
Hindi

8. SBI Share

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के रिजल्ट जारी किए। जिसमें कंपनी का मुनाफा 17,035 करोड़ है। अभी शेयर 847.75 रुपए पर है।

Image credits: Social media
Hindi

9. Bank Of India Share

पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ इंडिया ने जून 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक का मुनाफा 10% बढ़कर 1,702.7 करोड़ पर पहुंच गया है। अभी शेयर 125.65 रुपए के लेवल पर है।

Image credits: freepik
Hindi

10. Ambuja Cements Share

अंबुजा सीमेंट्स ने शनिवार को जानकारी दी कि बिहार में 6 MTPA क्षमता की वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के लिए 1,600 करोड़ रुपए निवेश करेगी। अभी कंपनी के शेयर 654.50 रुपए पर हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन को FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे 10 बैंक

दबाकर कमाई कराएंगे 5 STOCKS, ब्रोकरेज हाउस बुलिश, BUY की सलाह

अगस्त में तीसरे दिन भी बढ़ी सोने की रफ्तार, चेक करें आज का Gold Rate

Top Gainers: गिरावट के बाद भी शेर बन दहाड़े ये 10 Stock, किया मालामाल