मारुति सुजुकी के शेयर को खरीदने की सलाह ब्रोकरेज हाउस Citi, Jefferies और CLSA ने दी है। इन तीनों ने शेयर का टारगेट राइस 15,500 रुपए, 15,200 रुपए और 15,000 रुपए दिए हैं।
इस शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन मारुति सुजुकी के शेयर का भाव 12,697.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
आईटीसी के शेयर को ब्रोकरेज हाउस जेफरीज, CLSA और जेपी मॉर्गन ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट क्रमश: 585, 524 और 535 रुपए दिए हैं।
शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को बंद हुए कारोबारी सप्ताह में आईटीसी शेयर 488.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
ब्रोकरेज हाउस Citi, जेफरीज और CLSA ने आईसीआईसीआई स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,464 रुपए, 1,460 रुपए और 1,500 रुपए दिए हैं।
शुक्रवार को बंद आखिरी कारोबारी दिन ICICI बैंक का शेयर 1,197.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
टाटा मोटर्स शेयर पर ब्रोकरेज हाउस Nomura, Jefferies, Macquarie बुलिश हैं। इस शेयर में बाय की सलाह देते हुए क्रमश: 1,303 रुपए, 1,330 रुपए और 1,171 रुपए का टारगेट दिया है।
शुक्रवार, 2 अगस्त को समाप्त हुए कारोबारी वीक में टाटा मोटर्स का शेयर थोड़ी सी गिरावट के साथ 1,095 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज कंपनियां Citi और JP Morgan ने 205 रुपए और 191 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 176.93 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।