Hindi

दबाकर कमाई कराएंगे 5 STOCKS, ब्रोकरेज हाउस बुलिश, BUY की सलाह

Hindi

1. Maruti Suzuki Share Target Price

मारुति सुजुकी के शेयर को खरीदने की सलाह ब्रोकरेज हाउस Citi, Jefferies और CLSA ने दी है। इन तीनों ने शेयर का टारगेट राइस 15,500 रुपए, 15,200 रुपए और 15,000 रुपए दिए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

मारुति सुजुकी शेयर का भाव

इस शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन मारुति सुजुकी के शेयर का भाव 12,697.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

2. ITC Share Target Price

आईटीसी के शेयर को ब्रोकरेज हाउस जेफरीज, CLSA और जेपी मॉर्गन ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट क्रमश: 585, 524 और 535 रुपए दिए हैं।

Image credits: Social media
Hindi

आईटीसी शेयर की प्राइस

शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को बंद हुए कारोबारी सप्ताह में आईटीसी शेयर 488.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

3. ICICI Bank Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस Citi, जेफरीज और CLSA ने आईसीआईसीआई स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,464 रुपए, 1,460 रुपए और 1,500 रुपए दिए हैं।

Image credits: Social media
Hindi

आईसीआईसीआई बैंक शेयर भाव

शुक्रवार को बंद आखिरी कारोबारी दिन ICICI बैंक का शेयर 1,197.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. Tata Motors Share Target Price

टाटा मोटर्स शेयर पर ब्रोकरेज हाउस Nomura, Jefferies, Macquarie बुलिश हैं। इस शेयर में बाय की सलाह देते हुए क्रमश: 1,303 रुपए, 1,330 रुपए और 1,171 रुपए का टारगेट दिया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

टाटा मोटर्स शेयर का भाव

शुक्रवार, 2 अगस्त को समाप्त हुए कारोबारी वीक में टाटा मोटर्स का शेयर थोड़ी सी गिरावट के साथ 1,095 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

5. IOCL Share Target Price

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज कंपनियां Citi और JP Morgan ने 205 रुपए और 191 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 176.93 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@freelancerparvej