कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो बैंक के साथ डील हुई है। मंगलवार को शेयर 0.13% गिरकर 1,950 रुपए पर बंद हुआ। बुधवार को नजर रखें।
एक्सचेंज पर जारी बयान में कंपनी ने बताया कि वह यूनिट एमराल्ड हेवन टाउन और कंट्री में एक्स्ट्रा शेयर खरीदेगी। यह डील 25 मिलियन की है। मंगलवार को शेयर 14,298 रुपए पर बंद हुए।
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि ऑटोमोटिव ऑपरेशन अलग करने का प्लान है। इसके लिए कमेटी का गठन। Nasdaq Stockholm में ऑटोमोटिव ऑपरेशन लिस्ट करने का प्लान है।
मंगलवार को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि बायोकॉन में LIC ने हिस्सा 4.982% से बढ़ाकर 5.023% कर दिया है। 17 सितंबर को शेयर 4% गिरकर 375 रुपए पर बंद हुआ।
मंगलवार को मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र सरकार से 10.36 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। 17 सितंबर को शेयर 3% गिरकर 308 रुपए पर बंद हुआ।
मंगलवार, 17 सितंबर 2024 को कंपनी ने बताया कि हाईकोर्ट का फैसला उसके पक्ष में आया है। आज शेयर 2% गिरकर 247 पर बंद हुए। बुधवार को एक्शन नजर आ सकता है।
मंगलवार को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि कम्पोजिट स्कीम को मंजूरी मिल गई है। शेयर 2% गिरकर 193 रुपए पर बंद हुए। बुधवार को एक्शन नजर आ सकता है।
रिजर्व बैंक (RBI) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के लिए वैरिएबल पे मंजूर कर लिया है। जिसका असर बुधवार को शेयर पर दिख सकता है। 17 सितंबर को शेयर 47 रुपए पर बंद हुआ।
17 सितंबर को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि हेल्थ बीमा प्रोडक्ट की पेशकश के लिए कंपनी ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के साथ डील की है। मंगलवार को शेयर 1.4% गिरकर 20.93 रु. पर बंद हुए।
17 सितंबर को कंपनी ने बताया कि नई सब्सिडियरी Genesis Brands Pvt Ltd नाम से शुरू की है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.30% गिरकर 43.50 रुपए पर बंद हुए।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।