18 Sep : बुधवार को धूम मचा सकते हैं 10 शेयर, तीन की कीमत 50 रु से कम
Hindi

18 Sep : बुधवार को धूम मचा सकते हैं 10 शेयर, तीन की कीमत 50 रु से कम

1. Infosys Share
Hindi

1. Infosys Share

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो बैंक के साथ डील हुई है। मंगलवार को शेयर 0.13% गिरकर 1,950 रुपए पर बंद हुआ। बुधवार को नजर रखें।

Image credits: Freepik
2. TVS Holdings Share
Hindi

2. TVS Holdings Share

एक्सचेंज पर जारी बयान में कंपनी ने बताया कि वह यूनिट एमराल्ड हेवन टाउन और कंट्री में एक्स्ट्रा शेयर खरीदेगी। यह डील 25 मिलियन की है। मंगलवार को शेयर 14,298 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Pexels
3. SKF India Ltd Share
Hindi

3. SKF India Ltd Share

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि ऑटोमोटिव ऑपरेशन अलग करने का प्लान है। इसके लिए कमेटी का गठन। Nasdaq Stockholm में ऑटोमोटिव ऑपरेशन लिस्ट करने का प्लान है।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

4. Biocon Share

मंगलवार को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि बायोकॉन में LIC ने हिस्सा 4.982% से बढ़ाकर 5.023% कर दिया है। 17 सितंबर को शेयर 4% गिरकर 375 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@kristina_igumnova
Hindi

5. Tilaknagar Industries Share

मंगलवार को मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र सरकार से 10.36 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। 17 सितंबर को शेयर 3% गिरकर 308 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. KCP Share

मंगलवार, 17 सितंबर 2024 को कंपनी ने बताया कि हाईकोर्ट का फैसला उसके पक्ष में आया है। आज शेयर 2% गिरकर 247 पर बंद हुए। बुधवार को एक्शन नजर आ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. DCM Shriram Industries Ltd Share

मंगलवार को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि कम्पोजिट स्कीम को मंजूरी मिल गई है। शेयर 2% गिरकर 193 रुपए पर बंद हुए। बुधवार को एक्शन नजर आ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Utkarsh Small Finance Bank Share

रिजर्व बैंक (RBI) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के लिए वैरिएबल पे मंजूर कर लिया है। जिसका असर बुधवार को शेयर पर दिख सकता है। 17 सितंबर को शेयर 47 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Vakrangee Share

17 सितंबर को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि हेल्थ बीमा प्रोडक्ट की पेशकश के लिए कंपनी ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के साथ डील की है। मंगलवार को शेयर 1.4% गिरकर 20.93 रु. पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

10 . Mirza International Share

17 सितंबर को कंपनी ने बताया कि नई सब्सिडियरी Genesis Brands Pvt Ltd नाम से शुरू की है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.30% गिरकर 43.50 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

धांसू रिटर्न देने को तैयार हैं 10 STOCKS, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Bajaj Housing: 2 दिन में 157% रिटर्न,इन 10 Stocks ने भी कराई बंपर कमाई

PM मोदी के बर्थडे पर खुशखबरी ! बहन-बेटी-बहू के खाते में आएंगे 10000 रु

अनंत चतुर्दशी पर सोना महंगा...जानें 10 बड़ी सिटी में आज Gold रेट