Hindi

5 शेयर बन सकते हैं लकी, 2 करा सकते हैं घाटा, बाजार खुलते ही रखें नजर

Hindi

1. Coal India Share

कंपनी ने बिजनेस अपडेट जारी कर बताया सालाना आधार पर सितंबर कोल प्रोडक्शन 1% घटकर 50.9 mt है। सितंबर ऑफटेक 1.4% घटकर 54.4 mt रहा है। मंगलवार को शेयर 508 रु पर बंद।

Image credits: Facebook
Hindi

2. NMDC Share

बिजनेस अपडेट जारी कर कंपनी ने बताया- सालाना आधार पर सितंबर में प्रोडक्शन 1.3% बढ़कर 3.04 mt और बिक्री 13.8% बढ़कर 3.54 mt रहा। मंगलवार को शेयर 244 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

3. Dabur India Share

कंपनी ने बताया- दूसरी तिमाही के डिमांड ट्रेंड में सुधार हुआ है। कंज्यूमर ऑफटेक प्रभावित हुआ है। बेवरेज कैटगरी कारोबार बारिश,बाढ़ से प्रभावित, आमदनी में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है

Image credits: Our own
Hindi

4. Suzlon Energy Share

विंड एनर्जी कंपनी Suzlon Energy को NSE से दूसरी बार वॉर्निंग लेटर मिला है। यह नोटिस जरूरी डिस्क्लोजर नियमों को समय पर पूरा न करने के लिए मिला है। शेयर 79.85 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

5. South Indian Bank Share

बैंक ने बिजनेस अपडेट जारी कर बताया- Q2 ग्रॉस एडवांसेस 13.1% बढ़कर 84,741 Cr...Q2 डिपॉजिट्स 8.6% बढ़कर 1.05 लाख करोड़ और Q2 CASA 8% बढ़कर 33,583 Cr है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. JB Chemicals and Pharmaceuticals Share

कंपनी ने पनोली में IV मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा क्षमता बढ़ाने को मंजूरी दी है। पोविडोन, आयोडीन लिक्विड, मलहम के लिए मैन्युफैक्चरिंग लाइन की स्थापना है। मंगलवार को शेयर 1840 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

7. Thermax Share

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया- सब्सिडियरी Thermax Engineering Singapore Pte ने Thermax Thailand यूनिट में 29.5 करोड़ का निवेश किया है। मंगलवार को शेयर 5081 रु. पर बंद।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@dienfauh