शेयर बाजार सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को नए शिखर पर पहुंच गया। BSE सेंसेक्स 77,145.46 के नए ऑल टाइम हाई और NSE निफ्टी 23,481.05 के नए लेवल पर पहुंची।
13 जून को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 400 अंक उछलकर 77145.46 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 118.35 अंक 0.51% की तेजी के साथ 23,441.30 पर ओपन हुई और फिर 23,481 पर पहुंची।
गुरुवार को शुरुआती कारोबारी में Nestle India, HCL Tech, Infosys, Wipro जैसे शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इन कंपनियों ने निवेशकों की चांदी करवा दी।
मिडकैप कैटेगरी के स्टॉक्स OFSS, JSW Infa, Max Health, PFC के स्टॉक्स खबर लिखे जाने तक 2 से 6 परसेंट उछाल के साथ ट्रेंड कर रहे थे। Paytm Share भी 7.68% तक उछला है।
US Policy Rate को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का असर शेयर बाजार पर दिखा। यूएस फेड ने अपनी ब्याज दरों को 5.25 से 5.50 फीसदी पर स्थिर रखा है।
देश में महंगाई दर में बड़ी गिरावट आई है। खुदरा महंगाई 12 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। Retail Inflation मई में सालाना आधार पर कम होकर 4.75% पर आ गई है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।