इन 2 कारणों से शेयर बाजार में ताबड़तोड़ तेजी, Sensex-Nifty का रिकॉर्ड
Business News Jun 13 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pinterest
Hindi
सेंसेक्स-निफ्टी का नया रिकॉर्ड
शेयर बाजार सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को नए शिखर पर पहुंच गया। BSE सेंसेक्स 77,145.46 के नए ऑल टाइम हाई और NSE निफ्टी 23,481.05 के नए लेवल पर पहुंची।
Image credits: Pinterest
Hindi
शेयर बाजार में जोरदार तेजी
13 जून को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 400 अंक उछलकर 77145.46 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 118.35 अंक 0.51% की तेजी के साथ 23,441.30 पर ओपन हुई और फिर 23,481 पर पहुंची।
Image credits: Pinterest
Hindi
इन शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी
गुरुवार को शुरुआती कारोबारी में Nestle India, HCL Tech, Infosys, Wipro जैसे शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इन कंपनियों ने निवेशकों की चांदी करवा दी।
Image credits: Getty
Hindi
मिडकैप कैटेगरी के स्टॉक्स में तेजी
मिडकैप कैटेगरी के स्टॉक्स OFSS, JSW Infa, Max Health, PFC के स्टॉक्स खबर लिखे जाने तक 2 से 6 परसेंट उछाल के साथ ट्रेंड कर रहे थे। Paytm Share भी 7.68% तक उछला है।
Image credits: our own
Hindi
शेयर बाजार में तेजी का कारण-1
US Policy Rate को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का असर शेयर बाजार पर दिखा। यूएस फेड ने अपनी ब्याज दरों को 5.25 से 5.50 फीसदी पर स्थिर रखा है।
Image credits: Getty
Hindi
शेयर बाजार में तेजी का कारण-2
देश में महंगाई दर में बड़ी गिरावट आई है। खुदरा महंगाई 12 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। Retail Inflation मई में सालाना आधार पर कम होकर 4.75% पर आ गई है।
Image credits: freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।