निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में नंबर-1 पर आईटी सेक्टर का TCS है। शुरुआती कारोबार में यह शेयर करीब 1.75% टूटकर ₹3,238.00 पर आ गया, जिससे यह निफ्टी का टॉप लूजर बना रहा।
डॉ. रेड्डी के शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली। स्टॉक करीब 1.54% गिरकर ₹1,223.70 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।
आईटी सेक्टर का एक और बड़ा नाम विप्रो भी कमजोरी के साथ ट्रेड करता नजर आया। यह शेयर करीब 1.42% गिरकर ₹266.95 पर पहुंच गया।
मेटल सेक्टर से हिंडालको के शेयरों में दबाव बना रहा। कमजोर सेंटिमेंट के चलते यह स्टॉक करीब 1.35% टूटकर ₹925.75 पर ट्रेड करता दिखा।
इसके अलावा HDFC लाइफ के शेयरों में भी हल्की बिकवाली देखने को मिली और यह शेयर करीब 1.23% की गिरावट के साथ ₹762.85 के भाव पर आ गया।
टॉप गेनर्स में पहला शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का है, जो मजबूती के साथ ट्रेड करते नजर आए। यह स्टॉक करीब 0.64% की तेजी के साथ ₹418.30 के भाव पर कारोबार करता दिखा।
हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयरों में भी खरीदारी बनी रही। FMCG सेक्टर को सुरक्षित निवेश मानते हुए निवेशकों की दिलचस्पी दिखी और शेयर 0.61% चढ़कर ₹2,414.00 पर ट्रेड करता नजर आया।
अडानी पोर्ट्स के शेयरों में शुरुआती सेशन में मजबूती देखने को मिली। बेहतर सेंटिमेंट के चलते यह शेयर करीब 0.56% की बढ़त के साथ ₹1,473.50 के स्तर पर पहुंच गया।
बैंकिंग सेक्टर से ICICI बैंक ने बाजार को सपोर्ट दिया। स्टॉक में स्थिर खरीदारी बनी रही और यह करीब 0.54% ऊपर चढ़कर ₹1,435.40 पर ट्रेड करता दिखा।
इंश्योरेंस सेक्टर से SBI लाइफ के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिली। यह शेयर करीब 0.54% की बढ़त के साथ ₹2,082.00 के भाव पर कारोबार करता नजर आया।
यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है। डेटा सोर्स nseindia.com है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।