Hindi

सुबह-सुबह झटका! इन 5 शेयरों ने पोर्टफोलियो की हवा निकाल दी

Hindi

TCS Share

निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में नंबर-1 पर आईटी सेक्टर का TCS है। शुरुआती कारोबार में यह शेयर करीब 1.75% टूटकर ₹3,238.00 पर आ गया, जिससे यह निफ्टी का टॉप लूजर बना रहा।

Image credits: ChatGPT
Hindi

Dr Reddy’s Laboratories Share

डॉ. रेड्डी के शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली। स्टॉक करीब 1.54% गिरकर ₹1,223.70 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

Image credits: Pexels
Hindi

Wipro Share

आईटी सेक्टर का एक और बड़ा नाम विप्रो भी कमजोरी के साथ ट्रेड करता नजर आया। यह शेयर करीब 1.42% गिरकर ₹266.95 पर पहुंच गया।

Image credits: Getty
Hindi

Hindalco Share

मेटल सेक्टर से हिंडालको के शेयरों में दबाव बना रहा। कमजोर सेंटिमेंट के चलते यह स्टॉक करीब 1.35% टूटकर ₹925.75 पर ट्रेड करता दिखा।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC Life Share

इसके अलावा HDFC लाइफ के शेयरों में भी हल्की बिकवाली देखने को मिली और यह शेयर करीब 1.23% की गिरावट के साथ ₹762.85 के भाव पर आ गया।

Image credits: Getty
Hindi

BEL Share

टॉप गेनर्स में पहला शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का है, जो मजबूती के साथ ट्रेड करते नजर आए। यह स्टॉक करीब 0.64% की तेजी के साथ ₹418.30 के भाव पर कारोबार करता दिखा।

Image credits: Gemini
Hindi

HUL Share

हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयरों में भी खरीदारी बनी रही। FMCG सेक्टर को सुरक्षित निवेश मानते हुए निवेशकों की दिलचस्पी दिखी और शेयर 0.61% चढ़कर ₹2,414.00 पर ट्रेड करता नजर आया।

Image credits: Meta AI
Hindi

Adani Ports Share

अडानी पोर्ट्स के शेयरों में शुरुआती सेशन में मजबूती देखने को मिली। बेहतर सेंटिमेंट के चलते यह शेयर करीब 0.56% की बढ़त के साथ ₹1,473.50 के स्तर पर पहुंच गया।

Image credits: Gemini
Hindi

ICICI Bank Share

बैंकिंग सेक्टर से ICICI बैंक ने बाजार को सपोर्ट दिया। स्टॉक में स्थिर खरीदारी बनी रही और यह करीब 0.54% ऊपर चढ़कर ₹1,435.40 पर ट्रेड करता दिखा।

Image credits: ChatGPT
Hindi

SBI Life Share

इंश्योरेंस सेक्टर से SBI लाइफ के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिली। यह शेयर करीब 0.54% की बढ़त के साथ ₹2,082.00 के भाव पर कारोबार करता नजर आया।

Image credits: Getty
Hindi

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है। डेटा सोर्स nseindia.com है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

425 Cr के घर में रहती है 31 साल की लड़की, कैसे बनी 1700 करोड़ की मालकिन

Silver Fact: चांदी से निकला है इस देश का नाम, 99% लोग अनजान

चांदी फिर चांद पर! 10 मेट्रो सिटीज में 7 जनवरी को क्या है लेटेस्ट रेट

Gold Silver: लखनऊ में 1Kg चांदी ₹2.49 लाख पार, जानिए टॉप-10 शहरों का हाल