Hindi

6 शेयर डूबा सकते हैं लुटिया, सोमवार को रखें नजर

Hindi

1. Tata Motors

टाटा मोटर्स के सितंबर में समाप्त तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 3,343 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले 3,764 करोड़ था।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुनाफा सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में घटकर 7,621 करोड़ रुपए पर आ गया है,जो एक साल पहले 7,925 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की इनकम बढ़ी है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक का तिमाही घाटा 495 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछली साल इसी तिमाही 524 करोड़ रुपए के घाटे से कम है। जून तिमाही में भी कंपनी को 347 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Image credits: X/Bhavish aggarwal
Hindi

4. Aarti Industries

स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी आरती इंडस्ट्रीज का मुनाफा सितंबर तिमाही 43% गिरकर 52 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले 91 करोड़ रुपए था। हालांकि, कंपनी की आय 12% बढ़ी है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

5. Whirlpool

सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 287 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले 384.7 करोड़ पर था। कंपनी की आय साल दर साल 1,400 करोड़ से बढ़कर 1,582 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

6. Equitas SFB

स्मॉल फाइनेंस बैंक Equitas SFB का मुनाफा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में काफी ज्यादा गिर गया है। सालाना आधार पर 198 करोड़ से घटकर 13 करोड़ रुपए हो गया है। शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. DCX Systems

डिफेंस और एयरोस्पेस सेग्मेंट की कंपनी DCX Systems को लॉकहीड मार्टिन से बड़ा परचेज ऑर्डर मिला है। शुक्रवार को शेयर 0.48% गिरकर 339.55 रुपए पर बंद हुआ है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com

13 STOCKS अभी मत बेचना! मिल सकता है 55% तक रिटर्न

मुकेश अंबानी जैसी बनाओ अपनी Morning, सक्सेफुल न बन जाओ तो कहना!

8 Nov: 800 के पार पहुंचा Paytm का शेयर, ये 10 स्टॉक भी बने रॉकेट

जमकर खरीदें सोना, वेडिंग सीजन से पहले इतना सस्ता हो गया Gold