Hindi

शराब बनाने वाली कंपनी का शेयर बना रहा मालामाल, 1 साल में 1300% रिटर्न

Hindi

1 महीने में तगड़ा रिटर्न

सिंगल माल्ट व्हिस्की Indri Whisky कंपनी पिकाडिली एग्रो इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में 12 कारोबारी सत्रों से अपर सर्किट लग रहा है। 1 महीने में मल्‍टीबैगर शेयर 100% का रिटर्न दिया है।

Image credits: social media
Hindi

जबरदस्त मुनाफा

वित्‍त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पिकाडिली एग्रो इंडस्‍ट्रीज का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में सालाना आधार पर 819% का जबरदस्‍त उछाल आया है।

Image credits: Pexels
Hindi

पिकाडिली एग्रो के शेयर की कीमत

मार्च 2024 के आखिरी में पिकाडिली एग्रो के शेयर के दाम 301.95 रुपए थी, जो 20 अप्रैल को बढ़कर 667.25 रुपए पर पहुंच गया है। वित्‍त वर्ष 2024 में शुद्ध लाभ 391% बढ़कर 110 करोड़ हो गया है

Image credits: pexels
Hindi

सालाना आधार पर कंपनी का लाभ

पिकाडिली एग्रो की शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 31.37% बढ़कर 823.25 करोड़ रुपए पहुंच गई है। कंपनी ने बताया कि प्रेफेरेंस शेयरों या QII का शेयर बेचकर 1,000 करोड़ जुटाने का प्‍लान है।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी व्हिस्की बेचे

कंपनी का दावा है कि इंद्री ब्रांड के वित्त वर्ष 24 में 100,000 से ज्यादा केस बेच डाले है। इसके साथ ही इंद्री दुनिया में सबसे तेज बढ़ने वाली सिंगल माल्ट व्हिस्की बन गई है।

Image credits: Getty
Hindi

1 साल में जबरदस्त रिटर्न

पिकाडली एग्रो इंडस्‍ट्रीज में निवेश करने वालों की चांदी हो गई है। 1 साल पहले शेयर के दाम 47.35 रु थे, जो अब 667.25 रु पर पहुंच गए हैं। 12 महीनों में शेयर ने 1309% का रिटर्न दिया है

Image credits: Getty
Hindi

2024 में शेयर की कीमतों में तेजी

इसी साल 2024 में इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत में 145 प्रतिशत की तेजी आई है। छह महीनों में पिकाडली एग्रो शेयर निवेशकों को 200 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है।

Image Credits: pexels