Business News

पोर्टफोलियों में चार-चांद लगा देंगे 5 ऑटो स्टॉक्स, देंगे झमाझम रिटर्न!

Image credits: freepik

1. Apollo Tyres

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने अपोलो टायर्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 619 रुपए प्रति शेयर दिया है। मतलब इस शेयर से 21 प्रतिशत के रिटर्न की उम्मीद है।

Image credits: X Twitter

अपोलो टायर्स स्टॉक के दाम

2 मई 2024 को अपोलो टायर्स के शेयर करीब 516 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है, जो 30 अप्रैल, 2024 को 511 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: freepik

2. Ashok Leyland

अशोक लीलैंड के स्टॉक्स पर भी ब्रोकरेज फर्म Sharekhan बुलिश है। 15 फीसदी रिटर्न के साथ इसका टारगेट प्राइस 221 रुपए प्रति शेयर दिया है। अभी शेयर 197 रुपए पर ट्रेंड कर रहे हैं।

Image credits: Getty

3. Maruti Suzuki

शेयरखान ने मारुति सुजुकी के स्टॉक्स को भी पोर्टफोलियों में शामिल करने की सलाह दी है। 13 फीसदी रिटर्न के साथ इसका टारगेट प्राइस 14,434 रुपए बताया है, जो अभी 12760 रुपए पर है।

Image credits: freepik

4. Gabriel India

Gabriel India स्‍टॉक को खरीदने की ब्रोकरेज फर्म ने सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 11 फीसदी रिटर्न के साथ 433 रुपए प्रति शेयर दिया है। यह शेयर अभी 386 रुपए के करीब ट्रेंड कर रहा है।

Image credits: freepik

5. Alicon Castallo

शेयरखान ने Alicon Castallo स्‍टॉक को भी खरीदने की सलाह दी है। 12 फीसदी रिटर्न के साथ इसका टारगेट 1,063 रुपए प्रति शेयर दिया है, जो अभी करीब 925 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।

Image credits: freepik

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty