Hindi

चांदी के सामने सोना-सेंसेक्स सब पस्त, जानें 3 महीने का रिटर्न

Hindi

93000 रुपए प्रति किलो तक पहुंचे चांदी के भाव

पिछले कुछ हफ्तों में चांदी की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखा जा रहा है। चांदी 93000 रुपए प्रति किलो के साथ अपने ऑलटाइम हाई पर है।

Image credits: freepik
Hindi

3 महीने में ही 19000 रुपए बढ़ी चांदी

14 फरवरी को चांदी की कीमत 74 हजार रुपए प्रति किलो थी। तब से अब तक यानी 3 महीने में इसके दाम 19000 रुपए बढ़ चुके हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हफ्तेभर में ही 10000 रुपए उछले चांदी के दाम

13 मई को चांदी की कीमत 83,265 रुपए थी। वहीं, अब ये 92600 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है। यानी हफ्तेभर में ही इसके दाम में करीब 10 हजार रुपए की तेजी आ चुकी है।

Image credits: freepik
Hindi

रिटर्न के मामले में सोने से आगे निकली चांदी

13 मई को सोने की कीमत 72,490 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, अब सोना 74,760 रुपए हो गया है। यानी हफ्तेभर में इसने करीब 3.20% का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

चांदी ने मई में ही दिया 11% का रिटर्न

चांदी ने सिर्फ मई महीने में ही निवेशकों को 11.30 फीसदी से ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो मई के महीने में ये अब तक ओवरऑल 0.75% नीचे आया है।

Image credits: freepik
Hindi

चांदी में अभी जारी रहेगा तेजी का दौर

एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी में अभी तेजी का दौर जारी रह सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह डॉलर सूचकांक में कमजोरी के चलते चांदी में निवेश की मांग बनी रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

जानें क्यों निवेशकों की होगी चांदी ही चांदी

विशेषज्ञों की मानें तो चांदी में दिख रही भारी डिमांड के चलते इसकी कीमत जल्द ही 100000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

Image Credits: freepik