ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। राष्ट्रपति की मौत की खबर के बाद ईरानी शेयर बाजार धराशायी हो गया।
तेहरान स्टॉक मार्केट के प्रमुख इंडेक्स Tedpix में भारी गिरावट देखी जा रही है। ईरानी शेयर बाजार Tedpix 2.68% यानी 58,058 अंकों की भारी गिरावट के साथ 21,06,439 के लेवल पर पहुंच गया।
ईरान के शेयर मार्केट में जितनी बड़ी गिरावट पूरे हफ्ते में नहीं दिखी, उससे कहीं ज्यादा नुकसान सिर्फ एक दिन में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की खबर से हुआ।
ईरान शेयर बाजार ढहने के बाद अब हर कोई जानना चाहता है कि मंगलवार 21 मई को जब भारतीय शेयर बाजार खुलेंगे, तो उसका कितना असर यहां दिखेगा?
ईरान के साथ भारत के व्यापारिक रिश्ते हैं। 13 मई को ईरान के चाबहार पोर्ट को लेकर दोनों देशों के बीच एक समझौता भी हुआ, जिसके तहत भारत अगले 10 साल तक इस पोर्ट को ऑपरेट करेगा।
ऐसे में ईरान पर आए संकट का असर 21 मई को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिख सकता है। ईरान के बड़े नेताओं की मौत के बाद जियो-पॉलिटिकल हालात पर भी बाजार की नजर रहेगी।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान में हुए इस बड़े हादसे के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ एक निश्चित दायरे में ही रह सकता है।
शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं, सोमवार को मुंबई में वोटिंग के चलते शेयर मार्केट की छुट्टी है।