इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, हफ्ते की शुरुआत यानी 13 मई को सोना 72,490 रुपए पर था, जो 18 मई को 73,383 रुपए पर पहुंच गया।
यानी एक हफ्ते सोने की कीमत में करीब 900 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गई है।
हफ्ते की शुरुआत में चांदी के भाव 83,265 रुपए पर थे, वहीं अब ये अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 86,373 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
यानी बीते एक हफ्ते में चांदी की कीमत में करीब 3100 रुपए की तेजी आई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
IBJA के मुताबिक, जनवरी 2024 से अब तक इस साल सोने की कीमत में करीब 10,000 रुपए की तेजी आ चुकी है। 1 जनवरी को सोना 63352 पर था, जो अब 73,383 रुपए हो चुका है।
वहीं, चांदी की बात करें तो 1 जनवरी को चांदी 73,395 रुपए प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 86,373 रुपए पर पहुंच गई है। यानी चांदी की कीमत करीब 13000 रुपए बढ़ चुकी है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले एक साल में सोने के भाव 85000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। ऐसा सोने की बढ़ती डिमांड और भारत में शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने की वजह से होगा।