Hindi

शेयर बाजार की इस पहल से करोड़ों निवेशकों को होगा जबरदस्त फायदा !

Hindi

शेयर बाजार में कितने दिन कारोबार

दुनियाभर में शेयर मार्कट में 5 दिनों का कारोबार होता है। शनिवार-रविवार दो दिन मार्केट बंद रहता है। भारतीय शेयर बाजार में आज 18 मई शनिवार को भी कारोबार देखने को मिला।

Image credits: freepik
Hindi

इस साल कितनी बार स्पेशल ट्रेडिंग

इस साल 2024 में अब तक तीन बार शेयर बाजार शनिवार को खुल चुका है यानी तीन स्पेशल ट्रेडिंग हो चुकी है। इससे पहले शनिवार-रविवार को बाजार तभी खुलता था जब दिवाली पड़ता था।

Image credits: freepik
Hindi

शनिवार को कब-कब खुला शेयर बाजार

इस साल शनिवार को शेयर बाजार पहली बार 20 जनवरी को खुला रहा। इसके बाद 2 मार्च को पड़े शनिवार को भी स्पेशल ट्रेडिंग हुई और अब आज 18 मई को शेयर बाजार तीसरी बार सैटरेडे को खुला।

Image credits: Freepik
Hindi

18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग

18 मई के कारोबार में स्पेशल सेशन 2 सत्रों में हुआ। पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से लेकर और 10 बजे तक हा। दूसरा सेशन 11.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक रहा।

Image credits: freepik
Hindi

शनिवार को कैसा रहा शेयर बाजार में कारोबार

आज शनिवार को सेंसेक्स 88.91 अंक (0.12%) और निफ्टी 98.15 अंक (0.44%) उछला। बाजार की तेजी कम रही लेकिन डिफेंस सेक्टर्स के शेयरों में अपर सर्किट लगा।

Image credits: freepik
Hindi

शनिवार को बाजार में कौन से शेयर उछले

स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स, डेटा पैटर्न्स इंडिया, कोचिन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पर 5% का अपर सर्किट लगा।

Image credits: Pexels
Hindi

शेयर मार्केट में स्पेशल ट्रेडिंग क्यों

स्टॉक मार्केट में स्पेशल ट्रेडिंग सेबी के निर्देश पर हो रहा है। घरेलू बाजार में एक ऑप्शनल व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत शेयर मार्केट में डिजास्टर रिकवरी साइट तैयार की गई है।

Image credits: freepik
Hindi

डिजास्टर रिकवरी साइट क्या है

शनिवार को स्पेशल कारोबार इसी स्पेशल साइट से होती है। इस साइट की टेस्टिंग भी चल रही है। ताकि इमरजेंसी या युद्ध जैसे हालातों में शेयर बाजार सही तरह से चलता रहे और नुकसान न हो।

Image credits: Freepik

पॉलिटिक्स के अलावा यहां से भी तगड़ा पैसा कमाती हैं स्वाति मालीवाल

बजट रहेगा अंडर कंट्रोल, स्मार्टली बनाएं समर वेकेशन का ट्रिप

कार इंश्योरेंस क्लेम करते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहें 5 गलतियां

बैठे-बिठाए होगी शानदार कमाई, अगर पोर्टफोलियो में हैं ये 5 शेयर