दुनियाभर में शेयर मार्कट में 5 दिनों का कारोबार होता है। शनिवार-रविवार दो दिन मार्केट बंद रहता है। भारतीय शेयर बाजार में आज 18 मई शनिवार को भी कारोबार देखने को मिला।
इस साल 2024 में अब तक तीन बार शेयर बाजार शनिवार को खुल चुका है यानी तीन स्पेशल ट्रेडिंग हो चुकी है। इससे पहले शनिवार-रविवार को बाजार तभी खुलता था जब दिवाली पड़ता था।
इस साल शनिवार को शेयर बाजार पहली बार 20 जनवरी को खुला रहा। इसके बाद 2 मार्च को पड़े शनिवार को भी स्पेशल ट्रेडिंग हुई और अब आज 18 मई को शेयर बाजार तीसरी बार सैटरेडे को खुला।
18 मई के कारोबार में स्पेशल सेशन 2 सत्रों में हुआ। पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से लेकर और 10 बजे तक हा। दूसरा सेशन 11.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक रहा।
आज शनिवार को सेंसेक्स 88.91 अंक (0.12%) और निफ्टी 98.15 अंक (0.44%) उछला। बाजार की तेजी कम रही लेकिन डिफेंस सेक्टर्स के शेयरों में अपर सर्किट लगा।
स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स, डेटा पैटर्न्स इंडिया, कोचिन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पर 5% का अपर सर्किट लगा।
स्टॉक मार्केट में स्पेशल ट्रेडिंग सेबी के निर्देश पर हो रहा है। घरेलू बाजार में एक ऑप्शनल व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत शेयर मार्केट में डिजास्टर रिकवरी साइट तैयार की गई है।
शनिवार को स्पेशल कारोबार इसी स्पेशल साइट से होती है। इस साइट की टेस्टिंग भी चल रही है। ताकि इमरजेंसी या युद्ध जैसे हालातों में शेयर बाजार सही तरह से चलता रहे और नुकसान न हो।