ट्रैवल की प्लानिंग पहले ही कर लेनी चाहिए, क्योंकि देर करने पर ट्रेन, फ्लाइट, बस, होटल का किराया काफी ज्यादा बढ़ जाता है, ऐसे में पहले प्लान बनाकर बुकिंग से कुछ पैसे बचा सकते हैं।
जब भी ट्रिप का प्लान बनाएं तो वीकेंड पर ट्रैवल से से बचने में ही बचत है। दरअसल, वीकेंज पर फ्लाइट, होटल का किराया काफी ज्यादा होता है, ऐसे में पहले ही प्लानिंग कर लें।
फ्लाइट की बुकिंग एयरलाइंस की साइट की बजाय स्काईस्कैनर, मोमोडो और गूगल फलाइट्स जैसी साइट्स से करके बेस्ट डील पा सकते हैं। 'इनकॉग्निटो मोड' का यूज कर भी पैसे बचा सकते हैं।
जहां घूमने जा रहे हैं, वहां होटल रूम की बुकिंग के लिए अलग-अलग साइट्स पर जाकर चार्ज कंपेयर करें, इसके बाद जहां सस्ता ऑफर मिले, उसे चुनकर अच्छी डील पा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड से मिले कूपंस का यूज कर बस, फ्लाइट, होटल बुकिंग करें. इससे कई बेनिफिट्स और ऑफर्स भी मिल सकते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स भी काम आ सकते हैं।
कई बड़े होटल चेन, एयरलाइन्स और बुकिंग साइट्स बैंकों की मदद से अपना क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं। इन कार्ड्स का यूज कर अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। इससे कई डिस्काउंट भी मिलते हैं।
जब भी घूमने जाएं तो ग्रुप में ट्रैवल करें। इससे खर्च कम पड़ेगा। सिंगल होटल बुक करने की बजाया दो लोगों का होटल एक साथ बुक कर बड़ी बचत कर सकते हैं।
किसी होटल चेन या फिर बुकिंग साइट की मेंबरशिप लेकर बार-बार बस-ट्रेन टिकट बुकिंग करने से डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स मिल सकते हैं। इससे रिवॉर्ड्स पॉइंट्स भी मिलते हैं।
सिंगर टूर पर निकल रहे तो होटल में रूम लेने से अच्छा है कि किसी बैकपैकर्स हॉस्टल में रूकें। करीब-करीब हर टूरिस्ट प्लेस पर इसकी सुविधा है, जिसका किराया 200-250 रुपए से शुरू होता है।
सोलो ट्रैवलर आउटस्टेशन के लिए कारपूलिंग की मदद ले सकते हैं। फ्लाइट या बस के महंगे किराए से बचाने में ये काफी हेल्पफुल होते हैं और इससे पैसे भी बच जाते हैं।