Hindi

बजट रहेगा अंडर कंट्रोल, स्मार्टली बनाएं समर वेकेशन का ट्रिप

Hindi

1. पहले बनाएं प्लान

ट्रैवल की प्लानिंग पहले ही कर लेनी चाहिए, क्योंकि देर करने पर ट्रेन, फ्लाइट, बस, होटल का किराया काफी ज्यादा बढ़ जाता है, ऐसे में पहले प्लान बनाकर बुकिंग से कुछ पैसे बचा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

2. वीकेंड पर ट्रिप पर न जाएं

जब भी ट्रिप का प्लान बनाएं तो वीकेंड पर ट्रैवल से से बचने में ही बचत है। दरअसल, वीकेंज पर फ्लाइट, होटल का किराया काफी ज्यादा होता है, ऐसे में पहले ही प्लानिंग कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

3. टिकट बुकिंग से बचाएं पैसे

फ्लाइट की बुकिंग एयरलाइंस की साइट की बजाय स्काईस्कैनर, मोमोडो और गूगल फलाइट्स जैसी साइट्स से करके बेस्ट डील पा सकते हैं। 'इनकॉग्निटो मोड' का यूज कर भी पैसे बचा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

4. होटल की बुकिंग

जहां घूमने जा रहे हैं, वहां होटल रूम की बुकिंग के लिए अलग-अलग साइट्स पर जाकर चार्ज कंपेयर करें, इसके बाद जहां सस्ता ऑफर मिले, उसे चुनकर अच्छी डील पा सकते हैं।

Image credits: stockphoto
Hindi

5. क्रेडिट कार्ड का यूज

क्रेडिट कार्ड से मिले कूपंस का यूज कर बस, फ्लाइट, होटल बुकिंग करें. इससे कई बेनिफिट्स और ऑफर्स भी मिल सकते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स भी काम आ सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

6. को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का यूज

कई बड़े होटल चेन, एयरलाइन्स और बुकिंग साइट्स बैंकों की मदद से अपना क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं। इन कार्ड्स का यूज कर अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। इससे कई डिस्काउंट भी मिलते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

7. ग्रुप में ट्रैवल

जब भी घूमने जाएं तो ग्रुप में ट्रैवल करें। इससे खर्च कम पड़ेगा। सिंगल होटल बुक करने की बजाया दो लोगों का होटल एक साथ बुक कर बड़ी बचत कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

8. बुकिंग साइट की मेंबरशिप

किसी होटल चेन या फिर बुकिंग साइट की मेंबरशिप लेकर बार-बार बस-ट्रेन टिकट बुकिंग करने से डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स मिल सकते हैं। इससे रिवॉर्ड्स पॉइंट्स भी मिलते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

9. सोलो ट्रैवलर

सिंगर टूर पर निकल रहे तो होटल में रूम लेने से अच्छा है कि किसी बैकपैकर्स हॉस्टल में रूकें। करीब-करीब हर टूरिस्ट प्लेस पर इसकी सुविधा है, जिसका किराया 200-250 रुपए से शुरू होता है।

Image credits: freepik
Hindi

10 कारपूलिंग है बेस्ट

सोलो ट्रैवलर आउटस्टेशन के लिए कारपूलिंग की मदद ले सकते हैं। फ्लाइट या बस के महंगे किराए से बचाने में ये काफी हेल्पफुल होते हैं और इससे पैसे भी बच जाते हैं।

Image credits: freepik

कार इंश्योरेंस क्लेम करते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहें 5 गलतियां

बैठे-बिठाए होगी शानदार कमाई, अगर पोर्टफोलियो में हैं ये 5 शेयर

Weekend पर सस्ता हुआ सोना, फटाफट चेक करें आज का रेट

रफ्तार भरने को तैयार ये Railway स्टॉक, 90 दिन में देगा जबरदस्त रिटर्न!