ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए रेलवे स्टॉक Rites पर दांव लगाने की सलाह दी है। यह कंपनी रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स का काम करती है।
शुक्रवार को मार्केट बंद होने पर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 695 रुपए (Rites Share Price) पर बंद हुआ। इस हफ्ते शेयर में करीब 8% की मजबूती देखी गई।
HDFC सिक्योरिटीज ने आने वाले 3 महीने के लिहाज से Rites के स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर में गिरावट के बाद 651 रुपए के रेंज में लेने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म ने 632 रुपए पर शेयर पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 752 रुपए और दूसरा 815 रुपए दिया है। दोनों टारगेट आने वाले 3 महीने यानी 90 दिनों के लिए है।
टेक्निकल स्ट्रक्चर रेलवे के इस शेयर में तेजी का संकेत दे रहे हैं। 700 रुपए के लेवल पर मल्टीपल हर्डल है, जिसे तोड़ने का प्रयास है। वॉल्यूम हेल्दी होने से हर्डल पार कर सकती है।
रेलवे स्टॉक Rites के लिए 52 वीक्स ऑल टाइम हाई 27 फरवरी, 2024 को 826 रुपए था। इस हफ्ते शेयर में 8% की मजबूती दिखी है। 1 महीने में करीब 5%, 3 महीने में 8% का निगेटिव रिटर्न दिया है।
साल 2024 में अब तक Rites शेयर 38 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है। 6 महीने में 45 फीसदी और एक साल में 75 परसेंट का रिटर्न निवेशकों को मिला है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।