Hindi

वड़ा पाव गर्ल ने पति को भी नहीं बख्शा,कहा कुछ ऐसा सन्न रह गए यश गेरा

Hindi

वड़ा पाव गर्ल ने दिल्ली के रानी बाग में खोली दुकान

वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। हाल ही में वड़ा पाव गर्ल ने दिल्ली के रानी बाग में अपनी खुद की दुकान खोल ली है।

Image credits: Instagram/Chandrika Dixit
Hindi

अपनी नई दुकान पर वड़ा पाव बेचती दिखीं चंद्रिका दीक्षित

चंद्रिका गेरा दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी दुकान पर वड़ा पाव बेचती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram/Chandrika dixit
Hindi

पति से ही वड़ा पाव के पैसे मांगने लगीं चंद्रिका दीक्षित

चंद्रिका दीक्षित की रानी बाग वाली दुकान पर वड़ा पाव खाने उनके पति पहुंचते हैं। वड़ा पाव खाने के बाद जब यश जाने लगते हैं तो चंद्रिका उनसे पैसे मांगती हैं।

Image credits: Instagram/Chandrika dixit
Hindi

पैसे की बात सुन सन्न रह गए वड़ा पाव गर्ल के हसबैंड

चंद्रिका दीक्षित की पैसे वाली बात सुन उनके पति यश गेरा चौंक जाते हैं। हालांकि, कुछ देर बाद वो पत्नी को ऐसा जवाब देते हैं, जिसे सुन खुद वड़ा पाव गर्ल सन्न रह जाती है।

Image credits: Instagram/Chandrika dixit
Hindi

फिर पति का जवाब सुन चौंक गई वड़ा पाव गर्ल

चंद्रिका दीक्षित जब अपने ही पति से वड़ा पाव के पैसे मांगते हुए कहती हैं- हैलो सर, वड़ा पाव के पैसे! इस पर उनके पति जवाब देते हैं, कौन-से पैसे? ये सुन चंद्रिका चौंक जाती हैं।

Image credits: Instagram/Chandrika Dixit
Hindi

चंद्रिका ने दिल्ली के पीतमपुरा से शुरू की वड़ा पाव की रेहड़ी

इंदौर की रहने वाली चंद्रिका गेरा दीक्षित ने हल्दीराम की नौकरी छोड़कर दिल्ली के पीतमपुरा में वड़ा पाव की रेहड़ी शुरू की थी। धीरे-धीरे फूड व्लॉगर के वीडियो से वो वायरल हो गईं।

Image credits: Instagram/Chandrika dixit
Hindi

चंद्रिका की कार्ट पर इतनी भीड़ हुई कि परेशान हो उठे रहवासी

वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका की कार्ट के आसपास इतनी भीड़ होने लगी कि वहां के रहवासियों को दिक्कत होने लगी। आए दिन ट्रैफिक जाम होने लगा।

Image credits: Instagram/Chandrika Dixit
Hindi

लोगों के विरोध के बाद चंद्रिका ने रानी बाग में खोली अपनी दुकान

इसके बाद लोगों ने चंद्रिका दीक्षित का विरोध किया। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया। बाद में चंद्रिका दीक्षित ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने रानीबाग में अपनी दुकान ले ली है।

Image credits: Instagram/Chandrika dixit
Hindi

हाल ही में 75 लाख की फोर्ड मस्टैंग कार में दिखी थी वड़ा पाव गर्ल

कुछ दिनों पहले चंद्रिका दीक्षित का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो 75 लाख की फोर्ड मस्टैंग कार में दिखी थीं। वड़ा पाव गर्ल ने कहा था- कुछ बड़ा होने वाला है।

Image credits: Instagram/Chandrika Dixit

दम दिखाने को तैयार हैं 9 स्टॉक्स, चुनाव रिजल्ट से पहले खरीदने की सलाह

92 हजार की सैंडल, 31 लाख का पर्स, ऐसी है ईशा अंबानी की लाइफस्टाइल

चांदी से चमकेगी किस्मत ! 1 लाख तक जा सकती है कीमत, इस तरह करें निवेश

सोने के दाम में फिर जबरदस्त उछाल, आज इतना महंगा हुआ GOLD