ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच चांदी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,800 रुपए बढ़कर 88,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी में लगातार दूसरे सत्र में बढ़ोतरी हुई है। पिछले सत्र में चांदी की कीमत 86,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुई थी।
अमेरिकी महंगाई दर 6 महीने में पहली बार गिरावट आई। आर्थिक आंकड़े के बाद डॉलर 5वें हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया,अमेरिकी बॉन्ड में गिरावट आई, जो कीमती धातुओं के लिए प़ॉजिटिव है।
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने अगले 1 साल में चांदी के 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने का अनुमान लगाया है।
सिल्वर ETF के जरिए चांदी में निवेश सबसे सही ऑप्शन माना जा रहा है। पिछले एक साल में ही चांदी ने 17 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
सिल्वर ETF से चांदी को शेयरों की तरह खरीद सकते हैं। ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड होते हैं, जो स्टॉक एक्सचेंजों में खरीदे-बेचे जाते हैं। सिल्वर ETF को वास्तविक कीमत पर खरीद सकते हैं।
कम मात्रा में चांदी खरीद सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक चांदी डीमैट अकाउंट होने से सुरक्षित होती है। इससे चोरी का डर नहीं रहता है। बिना किसी परेशानी के इसे तुरंत खरीदा और बेचा जा सकता है।