Hindi

हर शेयर पर 21 रुपए डिविडेंड देगी ये ऑटो कंपनी, जानें कितना बढ़ा मुनाफा

Hindi

महिंद्रा एंड महिंद्रा का प्रॉफिट 31.5% बढ़ा

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ गया है। सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 31.5% बढ़कर 2,038 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Getty
Hindi

शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही कंपनी

मुनाफे का कुछ हिस्सा अब महिन्द्रा एंड महिन्द्रा डिविडेंड के रूप में अपने शेयरहोल्डर्स को भी देने वाली है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें हर एक शेयर पर कितना डिविडेंड देगी M&M

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को हर शेयर पर 21.10 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

शेयरधारकों को कुल 2623 करोड़ रुपए का डिविडेंट बांटेगी कंपनी

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अपने शेयरधारकों को कुल 2623 करोड़ रुपए का डिविडेंड देने जा रही है। डिविडेंड को कंपनी की AGM में मंजूरी दी जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

2022 और 2023 में M&M ने शेयरधारकों को दिया था मोटा डिविडेंड

बता दें कि महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपने शेयरधारकों को 2023 में 16.25 रुपए और 2022 में 11.55 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं 2017 में 1:1 में बोनस शेयर जारी किया था।

Image credits: Getty
Hindi

M&M के तिमाही नतीजों के बाद 3% उछला शेयर

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के तिमाही नतीजे आने के बाद कंपनी का शेयर 3% की तेजी के साथ 2,371 के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

6 महीने में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर ने दिया 51% रिटर्न

पिछले 1 महीने में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर ने 18% और 6 महीने में 51% का रिटर्न दिया है। वहीं, 2024 में जनवरी से अब तक महिंद्रा के शेयर में 40% की तेजी दिखी है।

Image credits: Getty

डिफेंस से जुड़ी कंपनी की बंपर कमाई, शेयर ने 1 साल में दिया 200% रिटर्न

5 साल में 1900% रिटर्न, फिर भाग रहा शेयर, एक्सपर्ट्स ने कहा-लगाओ दांव

साढ़े 5 महीने में 12300 रुपए बढ़ी चांदी,जानें अभी और कितने चढ़ेंगे दाम

225% रिटर्न देने वाला ये स्टॉक बना देगा मालामाल, बस 10 दिन रखें पास !