Hindi

डिफेंस से जुड़ी कंपनी की बंपर कमाई, शेयर ने 1 साल में दिया 200% रिटर्न

Hindi

HAL ने चौथी तिमाही में कमाया बंपर मुनाफा

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

HAL का मुनाफा 52% बढ़कर 4,308 करोड़ रुपए पहुंचा

कंपनी का प्रॉफिट 52% बढ़कर 4,308 करोड़ रहा। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,831 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2024 की चौथी तिमाही में 14,768 करोड़ रहा रेवेन्यू

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 18% की बढ़ोतरी हुई है। FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 14,768 करोड़ रहा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2023 की चौथी तिमाही में कितना था HAL का रेवेन्यू

वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही यानी वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में HAL का रेवेन्यू 12,494 करोड़ रुपए रहा रहा था।

Image credits: Social media
Hindi

2024 में HAL के मुनाफे में 30% का इजाफा

वित्त वर्ष 2024 में HAL का शुद्ध मुनाफा 30.77% बढ़कर 7620 करोड़ रुपए रहा। जबकि वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 5827 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: freepik
Hindi

2024 में HAL का रेवेन्यू बढ़कर 30,380 करोड़ रुपए

वित्त वर्ष 2024 में HAL का रेवेन्यू बढ़कर 30,380 करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 26,927 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: freepik
Hindi

पॉजिटिव नतीजों से HAL का शेयर 10% उछला

कंपनी के पॉजिटिव नतीजों का असर HAL के शेयर पर भी दिखा। 16 मई को शेयर करीब 10% बढ़कर 4,637.70 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

HAL के शेयर ने 1 साल में दिया करीब 200% का रिटर्न

HAL के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 3.07 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।

Image Credits: freepik