गुरुवार को निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 22400 पार बंद हुआ। जिस तरह स्टॉक मार्केट कुछ दिनों से वोलाटाइल है, उसमें पोजिशनल ट्रेडर्स को रेलवे स्टॉक्स लेने की सलाह दी गई है।
ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली कंपनी RailTel Corporation पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस स्टॉक ने 1 साल में करीब 232% का रिटर्न दिया है।
गुरुवार को शेयर 3% की तेजी के साथ 401 रुपए पर बंद हुआ। HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 10 दिन के हिसाब से स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 418 रुपए, स्टॉपलॉस 367 रुपए है।
पिछले 3 कारोबारी सत्रों से इस शेयर में तेजी है। 13 मई को शेयर 356 रुपए पर था, 3 दिनों की तेजी में गुरुवार को 401 रुपए पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने 387 रुपए पर ही रिकमेंड किया था।
28 फरवरी को रेलटेल शेयर ने 491 रुपए का ऑल टाइम हाई बना लिया था, जो इसका 52 वीक हाई है। 10 मई को स्टॉक ने 348 रुपए का लो बनाया था। 14 मार्च को इस साल का लो 301 रुपए था।
RailTel शेयर ने एक हफ्ते में 12%, दो हफ्ते में फ्लैट, 1 महीने में 10%, तीन महीने में 6%, इस साल अब तक 14%, छह महीने में 62%, एक साल में करीब 232%, दो साल में 305% का रिटर्न दिया है