Hindi

साढ़े 5 महीने में 12300 रुपए बढ़ी चांदी,जानें अभी और कितने चढ़ेंगे दाम

Hindi

चांदी ने बनाया ऑलटाइम हाई

सोने की बढ़ती कीमतों के साथ ही अब चांदी भी कदमताल करती दिख रही है। 16 मई को चांदी ने अपना ऑलटाइम हाई बनाया है।

Image credits: freepik
Hindi

85,700 रुपए प्रति किलो पहुंचे चांदी के दाम

गुरुवार 16 मई को चांदी 1,195 रुपए महंगी होकर 85,700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी की बढ़ती कीमतों पर आखिर क्या कहते हैं एक्सपर्ट।

Image credits: freepik
Hindi

साढ़े 5 महीने में 12,300 रुपए बढ़ी चांदी

बता दें कि पिछले साढ़े 5 महीने में चांदी के दाम 12,300 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी, 2024 को चांदी की कीमत 73,395 रुपए थी जो अब बढ़कर 85,700 रुपए पहुंच गई है।

Image credits: freepik
Hindi

वायदा बाजार में चांदी 87,220 रुपये प्रति किलो

गुरुवार को MCX पर चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और ये रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई। वायदा बाजार में चांदी 355 रुपये की तेजी के साथ 87,220 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

1 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है चांदी

चांदी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक चांदी के भाव 100000 रुपए किलो तक पहुंच सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

दिल्ली में 89,100 रुपए प्रति किलो पहुंची चांदी

चांदी की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत फिलहाल 89,100 रुपए प्रति किलो के आसपास है।

Image credits: freepik
Hindi

मुंबई-कोलाकाता में भी 89,000 रुपए से ज्यादा पहुंची चांदी

मुंबई में भी चांदी के दाम 89,100 रुपए हैं। कोलकाता में भी चांदी लगभग सेम रेट पर है।

Image credits: freepik
Hindi

चेन्नई-बेंगलुरू में क्या चल रहे Silver के दाम

चेन्नई में चांदी की कीमत 92,500 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। वहीं, बेंगलुरू में चांदी के दाम 86,750 रुपए प्रति किलो हैं।

Image credits: freepik

225% रिटर्न देने वाला ये स्टॉक बना देगा मालामाल, बस 10 दिन रखें पास !

न शेयर, ना प्रॉपर्टी...इस 1 जगह निवेश से झमाझम बढ़ रहा पैसा !

PM मोदी की स्ट्रैटजी अपनाकर आप भी करें लाखों की बचत, ब्याज से कमाई

फिसड्डी साबित हुए ये 10 शेयर, तूफानी तेजी के बावजूद डुबोई रकम