सोने की बढ़ती कीमतों के साथ ही अब चांदी भी कदमताल करती दिख रही है। 16 मई को चांदी ने अपना ऑलटाइम हाई बनाया है।
गुरुवार 16 मई को चांदी 1,195 रुपए महंगी होकर 85,700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी की बढ़ती कीमतों पर आखिर क्या कहते हैं एक्सपर्ट।
बता दें कि पिछले साढ़े 5 महीने में चांदी के दाम 12,300 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी, 2024 को चांदी की कीमत 73,395 रुपए थी जो अब बढ़कर 85,700 रुपए पहुंच गई है।
गुरुवार को MCX पर चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और ये रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई। वायदा बाजार में चांदी 355 रुपये की तेजी के साथ 87,220 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है।
चांदी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक चांदी के भाव 100000 रुपए किलो तक पहुंच सकते हैं।
चांदी की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत फिलहाल 89,100 रुपए प्रति किलो के आसपास है।
मुंबई में भी चांदी के दाम 89,100 रुपए हैं। कोलकाता में भी चांदी लगभग सेम रेट पर है।
चेन्नई में चांदी की कीमत 92,500 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। वहीं, बेंगलुरू में चांदी के दाम 86,750 रुपए प्रति किलो हैं।