Hindi

5 साल में 1900% रिटर्न, फिर भाग रहा शेयर, एक्सपर्ट्स ने कहा-लगाओ दांव

Hindi

टीटागढ़ रेलवे सिस्टम्स शेयर में तेजी

गुरुवार यानी आज टीटागढ़ रेलवे सिस्टम्स के शेयरों में करीब 11% तक बढ़त देखी गई। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर भागते नजर आए। बाजार बंद होने पर BSE पर शेयर 1,216 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Pexels
Hindi

1235 रुपए तक पहुंचा शेयर

गुरुवार को कारोबार में यह शेयर 1,235 रुपए तक पहुंच गया था। कंपनी के तिमाही नतीजे काफी जबरदस्त रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस पर भरोसा जताया है। कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 64% बढ़ा है

Image credits: Freepik
Hindi

टीटागढ़ रेलवे सिस्टम्स मार्केट कैप

79 करोड़ रुपए के मुनाफे की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 16,576 करोड़ रुपए पर हो गया है। पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही के लिए आंकड़ा 974 करोड़ था।

Image credits: Getty
Hindi

1 साल में 261% का रिटर्न

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर मल्टीबर्गर स्टॉक है। 1 साल में 261% का तगड़ा रिटर्न दिया है। 5 साल में इस शेयर में 1,900 फीसदी की बढ़त हुई है। ब्रोकरेज इस पर बुलिश हैं।

Image credits: freepik
Hindi

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स शेयर खरीदने की सलाह

इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 15 परसेंट के साथ 1285 रुपए तक जाने की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रोकरेज फर्म का क्या कहना है

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी समीक्षा में कहा है कि मालढुलाई सेगमेंट के रेवेन्यू में टीटागढ़ की वर्किंग कैपिटल में सालाना आधार पर 15 दिन में बढ़ोतरी हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का बयान

एक बिजनेस चैनल से टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के एमडी उमेश चौधरी ने बताया, माल ढुलाई ऑपरेशन 10% का मार्जिन रखा था, जिसे बढ़ाकर 12% तक कर दिया है। इबिटा मार्जिन 10% तक सुधर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

साढ़े 5 महीने में 12300 रुपए बढ़ी चांदी,जानें अभी और कितने चढ़ेंगे दाम

225% रिटर्न देने वाला ये स्टॉक बना देगा मालामाल, बस 10 दिन रखें पास !

न शेयर, ना प्रॉपर्टी...इस 1 जगह निवेश से झमाझम बढ़ रहा पैसा !

PM मोदी की स्ट्रैटजी अपनाकर आप भी करें लाखों की बचत, ब्याज से कमाई