गुरुवार यानी आज टीटागढ़ रेलवे सिस्टम्स के शेयरों में करीब 11% तक बढ़त देखी गई। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर भागते नजर आए। बाजार बंद होने पर BSE पर शेयर 1,216 रुपए पर बंद हुआ।
गुरुवार को कारोबार में यह शेयर 1,235 रुपए तक पहुंच गया था। कंपनी के तिमाही नतीजे काफी जबरदस्त रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस पर भरोसा जताया है। कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 64% बढ़ा है
79 करोड़ रुपए के मुनाफे की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 16,576 करोड़ रुपए पर हो गया है। पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही के लिए आंकड़ा 974 करोड़ था।
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर मल्टीबर्गर स्टॉक है। 1 साल में 261% का तगड़ा रिटर्न दिया है। 5 साल में इस शेयर में 1,900 फीसदी की बढ़त हुई है। ब्रोकरेज इस पर बुलिश हैं।
इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 15 परसेंट के साथ 1285 रुपए तक जाने की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी समीक्षा में कहा है कि मालढुलाई सेगमेंट के रेवेन्यू में टीटागढ़ की वर्किंग कैपिटल में सालाना आधार पर 15 दिन में बढ़ोतरी हुई है।
एक बिजनेस चैनल से टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के एमडी उमेश चौधरी ने बताया, माल ढुलाई ऑपरेशन 10% का मार्जिन रखा था, जिसे बढ़ाकर 12% तक कर दिया है। इबिटा मार्जिन 10% तक सुधर सकता है।