92 हजार की सैंडल, 31 लाख का पर्स, ऐसी है ईशा अंबानी की लाइफस्टाइल
Business News May 17 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:instagram
Hindi
ईशा अंबानी की लग्जरी लाइफ
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 'रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड' बिजनेस संभालती हैं। 800 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं और 450 करोड़ के विला में रहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी का ज्वेलरी कलेक्शन
ईशा के पास करोड़ों की डायमंड-पन्ने की ज्वेलरी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, अपनी प्री-वेडिंग में उन्होंने 165 करोड़ का डायमंड नेकलेस पहना था। उनके पास दो-तीन इसी तरह के नेकलेस हैं
Image credits: instagram
Hindi
10 करोड़ की मर्सिडीज बेंज कार
ईशा अंबानी के पास 10 करोड़ की मर्सिडीज बेंज S क्लास गार्ड है। उनके पास 7-7 करोड़ की रोल्स रॉयस कनिनान, बेंटले बेंटायगा, 4 करोड़ की बेंटले अर्नेज R, 2 करोड़ की BMW 7 सीरीज पार्क है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा अंबानी का इंवेस्टमेंट
ईशा ने रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट करती हैं। GQ की रिपोर्ट के अनुसार, टीरा ब्यूटी, फ्रेशपिक, नेट मेड्स, 7 इलेवन, कवर स्टोरी, अजियो बिजनेस में हजारों करोड़ का निवेश किया है।
Image credits: Getty
Hindi
ईशा अंबानी के पर्स की कीमत
ईशा काफी सिंपल रहना पसंद करती हैं। कपड़े तक कई बार रिपीट कर देती हैं लेकिन लग्जरी लाइफ से जीती हैं। उनके पास 31 लाख की हर्मेस केली मिनी बैग है। 24 लाख का शनेल डॉल क्लच बैग भी है।
Image credits: Getty
Hindi
ईशा अंबानी की सैंडल की कीमत
पिछले साल अप्रैल में पति आनंद पीरामल के साथ डिनर डेट पर गई ईशा ने ब्राउन कलर का प्रिंटेड सिल्क नाइट सूट और hermes oran की सैंडल पहनी थी। सैंडल की कीमत 54,127 रुपए है।
Image credits: Instagram
Hindi
92 हजार की सैंडल कलेक्शन में
ईशा अंबानी के पास क्रिश्चिचयन लॉबाउटिन म्यूल्स की सैंडल है, जिसकी कीमत 92,000 रुपए है। उनके कलेक्शन में 75,000 की YSL पेटेंट लेदर प्लेटफॉर्म हील्स जैसे कई फुटवियर हैं।