ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर में निवेश की सलाह दी है। यह शेयर 3,000 रुपए तक जा सकता है। इसकी बुकिंग ग्रोथ वित्त वर्ष 2024 में सालाना आधार पर 84% बढ़ी थी।
मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल्स शेयर खरीदने की दी है। कंपनी के बिजनेस में वित्त वर्ष 2025 में तेजी की उम्मीद है। इसका शेयर टारगेट 680 रुपए तय किया है।
लेमन ट्री शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 में 21%, EBITDA 23% रहने का अनुमान है। शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपए तय किया है।
मोतीलाल ओसवाल ने ग्लोबल हेल्थ और किर्लोस्कर ऑयल इंजिन्स शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है, जिसका संचालन मेदांता हॉस्पिटल करती है। इसका टारगेट प्राइस 1220 रुपए तय किया है।
ब्रोकरेज ने सेलो वर्ल्ड शेयर के 19 फीसदी तक ऊपर जाने का अनुमान जताया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,100 रुपए तय किया है।
मोतीलाल ओसवाल ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,015 रुपए तय किया है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने रियल एस्टेट कंपनी सोभा के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। चुनाव बाद ये अच्छा रिस्पॉन्स कर सकते हैं।
ब्रोकरेज फर्म ने मिड कैप जेके सीमेंट के स्टॉक को भी बाय रेटिंग दी है। इसमें निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों से 17.6 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद जताई है। इसका टारगेट प्राइस 5,000 रुपए तय किया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।