आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से ही राजनीति चरम पर है।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष रह चुकी हैं। वह अपने पद, पोजिशन और संपत्ति को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं।
इसी साल जनवरी में राज्यसभा चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक, स्वाति मालीवाल की कुल संपत्ति 19,22,519 रुपए है। उनके पास 20,000 कैश और 32 हजार की बैंक एफडी है।
स्वाति मालीवाल ने शेयर मार्केट में भी निवेश कर रखा है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, शेयरों में उनका निवेश 8,90,811 रुपए का है।
स्वाति मालीवाल के पोर्टफोलियो में टाइटन, टीसीएस, एशियन पेंट्स, फाइन ऑर्गेनिक्स, पीडिलाइट जैसे कई शेयर हैं। जिनमें करीब 9 लाख रुपए तक का निवेश है।
रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने पोस्ट ऑफिस की बचत स्कीम में 3 लाख रुपए का निवेश किया है। वहीं, 17,138 रुपए की एलआईसी पॉलिसी खरीदी है।
स्वाति मालिवाल के पास 6,62,450 रुपए की ज्वैलरी है। इस हिसाब से उनका कुल निवेश 19,22,519 रुपए का है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी इनकम 24,12,470 रुपए बताई है। उनके पास न तो कोई गाड़ी है और ना ही कर्ज।