आज के दौर में हर कोई 4 पैसे बचाकर ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसे मैक्सिमम रिटर्न मिले। फिलहाल अच्छे रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड्स की SIP सबसे बेस्ट है।
SIP में अगर सिस्टमेटिक तरीके से हर महीने बचत कर कुछ पैसा लंबे समय के लिए निवेश किया जाए तो आप कुछ सालों में ही करोड़पति भी बन सकते हैं।
अगर आप रोजाना 180 रुपए यानी महीने के 5400 रुपए बचाकर किसी अच्छी SIP में लगाते हैं तो 20 साल बाद आपके पास 1 करोड़ रुपए हो सकते हैं।
SIP में लंबी अवधि में मोटा रिटर्न मिलता है। साथ ही लंबे समय तक निवेश बनाए रखने पर इसमें कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का भी फायदा मिलता है, जिससे रकम तेजी से बढ़ती है।
अगर कोई शख्स रोज 180 रुपए यानी महीने के 5400 रुपए SIP में लगाता है तो एक साल में निवेश 64,800 रुपए होगा। वहीं, अगर वो 20 साल तक जमा करता है तो 12,96,000 जमा होंगे।
इस रकम पर अगर सालाना 15% ब्याज मिलता है तो SIP कैल्कुलेटर के हिसाब से 20 साल में उसका पैसा बढ़कर 81,86,157 रुपए हो जाएगा।
अगर कोई शख्स इन्वेस्टमेंट की रकम में हर साल 10% बढ़ाते हुए इसे 20 साल तक लगातार बनाए रखता है तो उसके निवेश में हर साल इजाफा होगा। इससे 20 साल बाद ये रकम 1 करोड़ से ज्यादा होगी।