Friday : कौन सा Stock देगा प्रॉफिट, किसमें होगा Loss? ये 10 नाम लिख लो
Hindi

Friday : कौन सा Stock देगा प्रॉफिट, किसमें होगा Loss? ये 10 नाम लिख लो

1. BHEL Share
Hindi

1. BHEL Share

भेल ने Nuovo Pignone International के साथ MoU साइन किया है, जो फर्टिलाइज़र सेक्टर में नए अवसरों पर फोकस है। 9 अप्रैल को शेयर 211.95 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@art-pik
2. PNB Share
Hindi

2. PNB Share

पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग दर को 9.10% से कम कर 8.85% कर दिया है, जो 10 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो गई हैं। 9 अप्रैल को शेयर 95.65 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
3. Bank of India Share
Hindi

3. Bank of India Share

बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रेपो बेस्ड लेंडिंग दर को 25 आधार अंक से घटाकर 6.25% से 6% कर दिया है। 9 अप्रैल को शेयर 2.06% गिरकर 107 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Infosys Share

इंफोसिस ने AIB के साथ एक स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप की है, जिसका मकसद डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना है। 9 अप्रैल को शेयर 1,402 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

5. TCS Share

टीसीएस का मुनाफा तिमाही आधार पर 1.3% तक गिर गया है, जबकि रेवेन्यू 5% से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी ने निवेशकों को 30 रुपए का डिविडेंड भी दिया है। 9 अप्रैल को शेयर 3,239 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

6. Tata Steel Share

टाटा स्टील नीदरलैंड ने अपने नीदरलैंड्स बिजनेस रीस्ट्रक्शन के लिए कंसल्टेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इससे 1600 कर्मचारियों की जॉब प्रभावित होंगी। 9 अप्रैल को शेयर 127.35 रु पर बंद

Image credits: Our own
Hindi

7. Sun Pharma Share

सन फार्मा को अमेरिकी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। Deuruxolitinib दवा की लॉन्चिंग से रोक हटा दी गई है। 9 अप्रैल को शेयर 1,651.75 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik@volody10
Hindi

8. JSW Energy Share

JSW एनर्जी की यूनिट JSW Neo Energy ने O2 Power Midco Holdings Pte और O2 Energy SG Pte के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। 9 अप्रैल को शेयर 482.45 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

9. Zomato Share

जोमैटो की सब्सिडियरी Zomato Netherlands BV ने 9 अप्रैल, 2025 से लिक्विडेशन की प्रॉसेस शुरू की। बुधवार, 9 अप्रैल को शेयर 2.35% की तेजी के साथ 214.55 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

10. Coromandel International Share

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने सऊदी माइनिंग कंपनी Ma’aden के साथ MoU साइन किया है। यह डील फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में सहयोग के लिए है। 9 अप्रैल को शेयर 2,020.95 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

Shine करने को तैयार Jewellery Stock, कमाकर देगा मोटा पैसा!

Market Down, Opportunity Up! इन 10 शेयरों में पैसा लगाओ और खूब कमाओ!

Top Losers: 10 शेयर जिन पर दिखा Trump के टैरिफ का असर, 1 तो 7% टूटा

10% उछल रॉकेट बना ये Stock, इन 10 शेयरों पर नहीं दिखा Tariff का असर