गुरुवार, 3 अक्टूबर को KRN Heat Exchangers IPO की जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। BSE पर 114% प्रीमियम के साथ शेयर 470 रुपए और NSE पर 118% प्रीमियम के साथ 480 रुपए पर लिस्ट हुआ।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
KRN Heat Exchanger IPO
यह आईपीओ 220 रुपए पर आया था। एक ही झटके में इसने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि निवेशकों को क्या करना चाहिए।
Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi
KRN Heat Exchanger Share बेचें या नहीं
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 10% के ट्रेलिंग स्टॉपलॉस मेंटेन करते हुए निवेशकों को चलना है। मतलब 430 रुपए तक स्टॉपलॉस रखें।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
KRN Heat Exchanger Share में क्या करें
बंपर लिस्टिंग के बाद इस शेयर में 3-4% की गिरावट आई है। अभी 470 रुपए के नीचे चल रहा है। ऐसे में निवेशकों को स्टॉपलॉस के साथ मूवमेंट का इंतजार करना चाहिए।
Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi
KRN Heat Exchanger IPO कब आया था
कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को खुला और 27 सितंबर को पैसा लगाने का आखिरी दिन था। इसका इश्यू प्राइस 220 रुपए था। 342 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू वाला है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
KRN Heat Exchanger IPO सब्सक्रिप्शन
फ्रेश होने और छोटी साइज के चलते इस आईपीओ को 213 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया। आज इसकी लिस्टिंग हुई है।
Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi
KRN Heat Exchanger क्या करती है
कंपनी हीट एक्सचेंजर की लीडिंग मैन्युफैक्चरर में आती है। कॉपर-एल्युमीनियम की मेटल ट्यूब एंड हीट एक्सचेंजर बनाने का काम करती है।
Image credits: Freepik@belajar
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।