गुरुवार, 3 अक्टूबर को KRN Heat Exchangers IPO की जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। BSE पर 114% प्रीमियम के साथ शेयर 470 रुपए और NSE पर 118% प्रीमियम के साथ 480 रुपए पर लिस्ट हुआ।
यह आईपीओ 220 रुपए पर आया था। एक ही झटके में इसने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि निवेशकों को क्या करना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 10% के ट्रेलिंग स्टॉपलॉस मेंटेन करते हुए निवेशकों को चलना है। मतलब 430 रुपए तक स्टॉपलॉस रखें।
बंपर लिस्टिंग के बाद इस शेयर में 3-4% की गिरावट आई है। अभी 470 रुपए के नीचे चल रहा है। ऐसे में निवेशकों को स्टॉपलॉस के साथ मूवमेंट का इंतजार करना चाहिए।
कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को खुला और 27 सितंबर को पैसा लगाने का आखिरी दिन था। इसका इश्यू प्राइस 220 रुपए था। 342 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू वाला है।
फ्रेश होने और छोटी साइज के चलते इस आईपीओ को 213 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया। आज इसकी लिस्टिंग हुई है।
कंपनी हीट एक्सचेंजर की लीडिंग मैन्युफैक्चरर में आती है। कॉपर-एल्युमीनियम की मेटल ट्यूब एंड हीट एक्सचेंजर बनाने का काम करती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।