ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के कमजोर Q2 फाइनेंशियल ईयर 25 नतीजों के बावजूद शेयर में उछाल है,क्योंकि आउटलुक पॉजिटिव होने का फायदा कंपनी के शेयरों को मिल रहा है।
सोमवार, 11 नवंबर की दोपहर 1 बजे तक टाटा मोटर्स के शेयर करीब 2% की तेजी के साथ 820.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के फ्यूचर को लेकर मैनेमेंट का आउटलुक पॉजिटिव है।
टाटा मोटर्स ने FY25 के आखिरी तक नेट डेब्ट फ्री होने का लक्ष्य रखा है। जगुआर लैंड रोवर (JLR) के H1 में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद H2 के लिए मैनेजमेंट ने गाइडेंस को बनाए रखा है।
टाटा मोटर्स मैनेजमेंट कमर्शियल व्हीकल्स (CV) बिक्री को लेकर अलर्ट है। Q3 में इसमें तेजी आने की संभावना है। नए लॉन्च से पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में ग्रोथ की भी उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को होल्ड से आउट परफॉर्म में अपग्रेड कर दिया है। हालांकि इसका टारगेट प्राइस घटाकर 968 रुपए कर दिया है।
ब्रोकरेज जेफरीज ने टाटा मोटर्स के शेयर में बाय रेटिंग बरकरार रखी है। इसका टागरेट प्राइस 1,000 रुपए दिया है, जो पहले 1,330 रुपए था। ब्रोकरेज को H2 में अच्छे परफॉर्मेंस की जरूरत है।
पिछले पांच दिनों में टाटा मोटर्स के शेयर में 4.5% की गिरावट रही है। 3 महीनों में 21.5% की गिरावट और पिछले 1 साल में 24.9% की तेजी आई है। अभी शेयर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।