Hindi

Tata Motors Share : टाटा मोटर्स का शेयर अभी खरीदें या नहीं?

Hindi

टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी

ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के कमजोर Q2 फाइनेंशियल ईयर 25 नतीजों के बावजूद शेयर में उछाल है,क्योंकि आउटलुक पॉजिटिव होने का फायदा कंपनी के शेयरों को मिल रहा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors Share Price

सोमवार, 11 नवंबर की दोपहर 1 बजे तक टाटा मोटर्स के शेयर करीब 2% की तेजी के साथ 820.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के फ्यूचर को लेकर मैनेमेंट का आउटलुक पॉजिटिव है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors : क्या है प्लान

टाटा मोटर्स ने FY25 के आखिरी तक नेट डेब्ट फ्री होने का लक्ष्य रखा है। जगुआर लैंड रोवर (JLR) के H1 में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद H2 के लिए मैनेजमेंट ने गाइडेंस को बनाए रखा है।

Image credits: Facebook
Hindi

Tata Motors : क्या आएगी तेजी

टाटा मोटर्स मैनेजमेंट कमर्शियल व्हीकल्स (CV) बिक्री को लेकर अलर्ट है। Q3 में इसमें तेजी आने की संभावना है। नए लॉन्च से पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में ग्रोथ की भी उम्मीद है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को होल्ड से आउट परफॉर्म में अपग्रेड कर दिया है। हालांकि इसका टारगेट प्राइस घटाकर 968 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

टाटा मोटर्स के शेयर का भाव कहां तक जाएगा

ब्रोकरेज जेफरीज ने टाटा मोटर्स के शेयर में बाय रेटिंग बरकरार रखी है। इसका टागरेट प्राइस 1,000 रुपए दिया है, जो पहले 1,330 रुपए था। ब्रोकरेज को H2 में अच्छे परफॉर्मेंस की जरूरत है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Tata Motors Share Return

पिछले पांच दिनों में टाटा मोटर्स के शेयर में 4.5% की गिरावट रही है। 3 महीनों में 21.5% की गिरावट और पिछले 1 साल में 24.9% की तेजी आई है। अभी शेयर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@dienfauh